ETV Bharat / state

कांग्रेस ने हल्द्वानी में बांटा 'चुनावी चूरन', चार साल में तीन CM पर BJP का उड़ाया मजाक - congress churan protest

कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में अनोखा प्रदर्शन किया. पार्टी ने चार साल में तीन मुख्यमंत्री बनाने पर बीजेपी का मजाक उड़ाते हुए चूरन बांटकर प्रदर्शन किया.

congress churan protest
कांग्रेस चूरन प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 4:18 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सूबे में चार सालों में 3 मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने चूरन बांटकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 4 साल में तीन मुख्यमंत्री बनाकर चूरन की तरह मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. साथ ही मुख्यमंत्रियों ने घोषणाएं और वादा कर जनता को भी चूरन बांटने का काम किया है.

हल्द्वानी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ललित जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चूरन बांट बेरोजगारी और महंगाई को लेकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि बीते 4 सालों में तीन मुख्यमंत्रियों ने जनता से कई तरह की घोषणाएं और वादा किए, लेकिन आज तक तीनों मुख्यमंत्रियों की कोई घोषणाएं पूरी हो पाई हैं. न ही जनता से किए वादे पूरे कर रही है. ऐसे में बीजेपी के मुख्यमंत्री जनता को घोषणाओं के नाम पर चूरन बांटने का काम कर रहे हैं.

चूरन बांटकर प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम आवास कूच करने की तैयारी

उन्होंने कहा कि 4 सालों में राज्य सरकार ने जनता को विकास, रोजगार और महंगाई का चूरन देकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है. लिहाजा, अब इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने छलावा देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का पूरा मन बना लिया है.

बता दें कि देहरादून में कांग्रेसियों ने देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुंभ कोविड टेस्ट घोटाला और किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों को लेकर सीएम आवास कूच किया. इससे पहले कांग्रेस भवन में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के तमाम आला नेता मौजूद रहे.

हल्द्वानीः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सूबे में चार सालों में 3 मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने चूरन बांटकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 4 साल में तीन मुख्यमंत्री बनाकर चूरन की तरह मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. साथ ही मुख्यमंत्रियों ने घोषणाएं और वादा कर जनता को भी चूरन बांटने का काम किया है.

हल्द्वानी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ललित जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चूरन बांट बेरोजगारी और महंगाई को लेकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि बीते 4 सालों में तीन मुख्यमंत्रियों ने जनता से कई तरह की घोषणाएं और वादा किए, लेकिन आज तक तीनों मुख्यमंत्रियों की कोई घोषणाएं पूरी हो पाई हैं. न ही जनता से किए वादे पूरे कर रही है. ऐसे में बीजेपी के मुख्यमंत्री जनता को घोषणाओं के नाम पर चूरन बांटने का काम कर रहे हैं.

चूरन बांटकर प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम आवास कूच करने की तैयारी

उन्होंने कहा कि 4 सालों में राज्य सरकार ने जनता को विकास, रोजगार और महंगाई का चूरन देकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है. लिहाजा, अब इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने छलावा देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का पूरा मन बना लिया है.

बता दें कि देहरादून में कांग्रेसियों ने देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुंभ कोविड टेस्ट घोटाला और किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों को लेकर सीएम आवास कूच किया. इससे पहले कांग्रेस भवन में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के तमाम आला नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.