नैनीताल: कालाढूंगी विधानसभा के विकास खंड कोटाबाग परिसर में कांग्रेसियों ने कृषि कानून को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी की तानाशाह सरकार ने अल्पमत में जो कृषि बिल पास कराए. उसके विरोध में कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस द्वारा कोटाबाग में प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चार चरणों में JEE मेंस, 23 से 26 फरवरी के बीच पहला चरण
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जर्जर सड़कें, बेरोजगारी के अलावा केंद्र में बैठी तानाशाह सरकार ने देश को कुछ भी नहीं दिया और साथ ही कहा कि अगर केंद्र में बैठी सरकार काले कृषि कानून को वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस नेता किसानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे.