हल्द्वानीः कोरोना काल में जनता को हो रही समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र के पुतले के आगे भजन कीर्तन किया. साथ ही वाद्य यंत्र भी बजाए. वहीं, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम जनता बेहाल है, लेकिन मुख्यमंत्री नींद में हैं. लिहाजा, उन्हें जगाने का काम किया जा रहा है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विकास कार्य तो बाद में होंगे, पहले मुख्यमंत्री को नींद से जगाना है. उन्होंने 'जागो त्रिवेंद्र रावत जागो' भजन गाकर मुख्यमंत्री को जगाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मंडी परिषद में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. विकास कार्य ठप हो चुके हैं, लेकिन सरकार वर्चुअल रैली के जरिए अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः ई-लाइब्रेरी से जुड़ेंगे राजकीय महाविद्यालय, 769 पैक्स भी होंगे कंप्यूटरीकृत
उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना वायरस की जद में आ चुका है. जबकि, क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति बदहाल है. कई जगहों पर प्रवासियों की मौत हो चुकी है, इतना ही नहीं लोग आत्महत्या भी कर रहे हैं. लिहाजा, इस समय सरकार को जनता की सेवा में होना चाहिए था, लेकिन सरकार जनता की सुध नहीं ले रही है और गहरी नींद में है. ऐसे में उन्हें जगाने का काम किया जा रहा है.