हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गायक अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने पर भारत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए पद्मश्री पुरस्कार को वापस लिए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अदनान सामी के पिता पाकिस्तानी सेना में थे. उन्होंने भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. साथ ही भारतीय सेना पर गोलीबारी की थी, ऐसे व्यक्ति को भारत सरकार से पद्मश्री पुरस्कार दिया गया जो देश के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें: प्रतापनगरः बालिका इंटर कॉलेज में संसाधनों की भारी कमी, कैसे साकार होगा सपना ?
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना के मेजर मोहम्मद सनाउल्ला खान कारगिल युद्ध में लड़ाई लड़ी थी. लेकिन सरकार ने अब उनको एनआरसी के जरिए घुसपैठिया घोषित कर दिया है जो सरासर गलत है.