हल्द्वानीः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हरीश रावत एक बार फिर से कुमाऊंनी गीतों पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आए. मौका था लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के बेटे और भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के बेटी की शादी का. जहां हरदा शादी समारोह में पहुंचे और वर वधू को आशीर्वाद दिया. जहां डीजे के धुन पर कुमाऊंनी और गढ़वाली गीत बज रहे थे. जहां हरदा खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए और डीजे पर पहुंच 'बाजो रे मुरुली' समेत अन्य पहाड़ी गीतों पर नाचते नजर आए. हरीश रावत के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस अपनी तैयारियां करीब पूरी कर चुकी है. कांग्रेस चाहते है कि सरकार बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को समय पर करवाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. तमाम मुद्दों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में 'जलेबी वाला' बने हरीश रावत, लोगों को ऐसे लगाई आवाज
हरीश रावत ने कांग्रेस नेताओं से अपील की है कि बागेश्वर उपचुनाव को एक चुनौती के रूप में लें. बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा? इस पर फिलहाल कांग्रेस नेता हरीश रावत कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा कि यह तय करना कांग्रेस संगठन का काम है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हरीश रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इस पर हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि हुए पांचों लोकसभा सीटों पर काम करेंगे, कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह पार्टी आलाकमान तय करेगी.