ETV Bharat / state

हरीश रावत ने बागेश्वर उपचुनाव में किया जीत का दावा, बीजेपी पर बोला हमला, लगाये गंभीर आरोप - हल्द्वानी लौटे पूर्व सीएम हरीश रावत

Former CM Harish Rawat gave statement on BJP हल्द्वानी में पूर्व CM हरीश रावत ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इसी बीच उन्होंने आरोप लगाया कि बागेश्वर उपचुनाव में सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Bageshwar by election
हरीश रावत ने बागेश्वर उपचुनाव में किया जीत का दावा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 10:04 PM IST

हरीश रावत ने बागेश्वर उपचुनाव में किया जीत का दावा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार के बाद हल्द्वानी पहुंचे. जहां हरीश रावत ने जीत का दावा किया. इस दौरान हरीश ने अतिक्रमण मामले पर हो रही कार्रवाई को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़े किया.

हरीश रावत ने सरकारी मशीन और धन का दुरुपयोग होने का लगाया आरोप: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बागेश्वर उपचुनाव में सरकारी मशीन और धन का जमकर दुरुपयोग हो रहा है. सरकारी गाड़ियों में शराब और पैसा बांटने की लगातार जानकारी मिल रही है. साथ ही ग्राम प्रधानों के साथी कांग्रेस समर्थकों को डरा और धमका रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इन सब चीजों से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और यह परिवर्तन कांग्रेस की जीत के रूप में दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें: कृषि विभाग फाइल गुम मामला: हरीश रावत बोले- वाह भई भाजपाइयों!, भाजपा के पहलवान मुझ पर दागे जा रहे दनादन गोले

अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ रही सरकार: वहीं, अतिक्रमण के मामले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर राज्य सरकार लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है. इस संबंध में राज्य सरकार को कोर्ट में जनता का पक्ष रखना चाहिए था, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि तत्काल अतिक्रमण के चिन्हिकरण को रोका जाए.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने मसूरी में शुरू की कांग्रेस से जुड़िए यात्रा, बोले- धर्म के नाम पर बर्बाद हुआ पाकिस्तान, बीजेपी भी ऐसा ही कर रही

हरीश रावत ने बागेश्वर उपचुनाव में किया जीत का दावा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार के बाद हल्द्वानी पहुंचे. जहां हरीश रावत ने जीत का दावा किया. इस दौरान हरीश ने अतिक्रमण मामले पर हो रही कार्रवाई को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़े किया.

हरीश रावत ने सरकारी मशीन और धन का दुरुपयोग होने का लगाया आरोप: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बागेश्वर उपचुनाव में सरकारी मशीन और धन का जमकर दुरुपयोग हो रहा है. सरकारी गाड़ियों में शराब और पैसा बांटने की लगातार जानकारी मिल रही है. साथ ही ग्राम प्रधानों के साथी कांग्रेस समर्थकों को डरा और धमका रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इन सब चीजों से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और यह परिवर्तन कांग्रेस की जीत के रूप में दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें: कृषि विभाग फाइल गुम मामला: हरीश रावत बोले- वाह भई भाजपाइयों!, भाजपा के पहलवान मुझ पर दागे जा रहे दनादन गोले

अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ रही सरकार: वहीं, अतिक्रमण के मामले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर राज्य सरकार लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है. इस संबंध में राज्य सरकार को कोर्ट में जनता का पक्ष रखना चाहिए था, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि तत्काल अतिक्रमण के चिन्हिकरण को रोका जाए.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने मसूरी में शुरू की कांग्रेस से जुड़िए यात्रा, बोले- धर्म के नाम पर बर्बाद हुआ पाकिस्तान, बीजेपी भी ऐसा ही कर रही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.