हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में उत्तराखंड कांग्रेस त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. आगामी 26 फरवरी को हल्द्वानी में कांग्रेस लालटेन यात्रा निकालने की तैयारी में है. त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल को लेकर हमलावर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता इस यात्रा में जुटेंगे.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ-साथ कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता इस रैली को भव्य बनाने में जुटे हैं. जिसे लेकर जगह-जगह बैठक कर लोगों से इस यात्रा में जुड़ने की अपील की जा रही है. इस लालटेन यात्रा में कुमाऊं मंडल से करीब कांग्रेस के 15-20 हजार कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार के तीनों साल के कार्यों का लालटेन यात्रा के माध्यम से विरोध किया जाएगा.
पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा: वन मंत्री के आवास पर NSUI कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
लालकुआं पहुंचे पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने लालकुआं में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने त्रिवेंद्र सरकार के कार्यों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीते तीन सालों में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.
पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के काम को देखते हुए 2022 के चुनाव में जनता बीजेपी का सफाया कर देगी. उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में 26 फरवरी को हल्द्वानी के एमबीपीजी मैदान से लालटेन यात्रा का शुभारंभ होगा. जिसके बाद हर विधानसभा स्तर पर लालटेन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.