ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रैली की तैयारियों में जोरशोर से जुटी कांग्रेस, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून में 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली की तैयारी के लिए कांग्रेस जोरो-शोरों से लगी हुई है. कांग्रेस ने पदाधिकारियों के साथ रैली को सफल बनाने की रणनीति तय कर ली है.

haldwni
हल्द्वानी
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 9:22 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी तिकोनिया चौराहा के पास एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य ने आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली की तैयारियों के संबंध में ETV भारत से खास बातचीत की. यशपाल आर्य ने कहा कि 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली में जन सैलाब के साथ कार्यक्रम किया जाएगा.

ETV भारत से बातचीत में यशपाल आर्य ने राहुल गांधी के रैली के बारे में बताया कि रैली में उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. 16 दिसंबर विजय दिवस है. लिहाजा, कांग्रेस ने यह रैली सैनिकों के सम्मान के लिए समर्पित की है. यशपाल आर्य ने कहा कि हाल ही में एक बहुत बड़ी घटना हुई है. हमारे देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत शहीद हुए हैं. रैली में उनको भी श्रद्धांजलि दी जाएगी.

राहुल गांधी की रैली की तैयारियों में जोरशोर से जुटी कांग्रेस

यशपाल आर्य ने कहा कि हमारी रैली बहुत ही ऐतिहासिक रैली होगी. रैली के जरिए 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंका जाएगा. उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस को विजय प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ेंः CM धामी को हरीश रावत की हर मुद्दे पर बहस की चुनौती, स्टेट ऑफ इकोनॉमी पर श्वेत पत्र की मांग

रैली के लिए राजस्थान के मंत्री पहुंचे हल्द्वानीः उत्तराखंड में सत्ता वापसी करने के लिए कांग्रेस काफी जद्दोजहद कर रही है. देहरादून में होने जा रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसी के तहत राजस्थान के कैबिनेट मंत्री और नैनीताल लोकसभा के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता को रैली में पहुंचाने का आह्वान किया.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी तिकोनिया चौराहा के पास एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य ने आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली की तैयारियों के संबंध में ETV भारत से खास बातचीत की. यशपाल आर्य ने कहा कि 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली में जन सैलाब के साथ कार्यक्रम किया जाएगा.

ETV भारत से बातचीत में यशपाल आर्य ने राहुल गांधी के रैली के बारे में बताया कि रैली में उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. 16 दिसंबर विजय दिवस है. लिहाजा, कांग्रेस ने यह रैली सैनिकों के सम्मान के लिए समर्पित की है. यशपाल आर्य ने कहा कि हाल ही में एक बहुत बड़ी घटना हुई है. हमारे देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत शहीद हुए हैं. रैली में उनको भी श्रद्धांजलि दी जाएगी.

राहुल गांधी की रैली की तैयारियों में जोरशोर से जुटी कांग्रेस

यशपाल आर्य ने कहा कि हमारी रैली बहुत ही ऐतिहासिक रैली होगी. रैली के जरिए 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंका जाएगा. उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस को विजय प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ेंः CM धामी को हरीश रावत की हर मुद्दे पर बहस की चुनौती, स्टेट ऑफ इकोनॉमी पर श्वेत पत्र की मांग

रैली के लिए राजस्थान के मंत्री पहुंचे हल्द्वानीः उत्तराखंड में सत्ता वापसी करने के लिए कांग्रेस काफी जद्दोजहद कर रही है. देहरादून में होने जा रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसी के तहत राजस्थान के कैबिनेट मंत्री और नैनीताल लोकसभा के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता को रैली में पहुंचाने का आह्वान किया.

Last Updated : Dec 14, 2021, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.