हल्द्वानीः कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े तमाम कामकाज को संभालने वाली सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने सम्मानित किया. कांग्रेस के नेताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ है और वो उनके बेहतर भविष्य के लिए हमेशा काम करते रहेंगे. वहीं, सम्मान पाकर कार्यकर्ता भी गदगद नजर आईं. उनका कहना है कि सरकार ने तो उनका कभी सम्मान ही नहीं किया.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने अपने कैंप कार्यालय में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. धनतेरस के मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को सरकार से सम्मान की उम्मीद नहीं थी, लेकिन कांग्रेस ने सभी आंगनबाड़ी वर्करों को सम्मानित किया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी सम्मान पाकर काफी खुश नजर आईं.
ये भी पढ़ेंः मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी वर्करों ने तानी मुठ्ठी, पौड़ी में धरने पर बैठीं
सरकार ने नहीं दिया कोई सम्मानः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कम से कम कांग्रेस ने तो उनके सम्मान के बारे में सोचा. कोविडकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना मरीजों की सेवा की और स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने का काम किया, लेकिन सरकार से उन्हें किसी तरह का सम्मान नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ेंः '25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड हर क्षेत्र में बनेगा नंबर वन, जल्द आंगनबाड़ी बहनों को देंगे तोहफा'
रिझाने में जुटी कांग्रेसः बरहाल, मौका त्योहार का है. इसी बहाने कांग्रेस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर ही सही आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के समीकरण को साधने की कोशिश की है. क्योंकि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहले भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करती आ रही हैं. ऐसे में धनतेरस पर कांग्रेस ने सम्मान देकर उन्हें रिझाने की कोशिश की है.