हल्द्वानी: विधानसभा सीट हल्द्वानी के कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश बीजेपी पर पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. सुमित हृदयेश के समर्थक और कार्यकर्ताओं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग अपने प्रत्याशी डॉ. जोगेंद्र रौतेला को जिताने के लिए घर-घर शराब और पैसा बांट रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी को पुलिस का भी संरक्षण मिला हुआ है. पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है.
सुमित हृदयेश और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस-प्रशासन मनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उनके समर्थक मानने को तैयार नहीं है. सुमित हृदयेश का कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस जब मौके पर पहुंच रही है, तो शराब और पैसे बांटने वाले लोग साइड हो जाते हैं लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: UKD प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
सुमित हृदयेश ने पुलिस प्रशासन बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वो इसकी शिकायत चुनाव आयुक्त से शिकायत करने जा रहे हैं.