ETV Bharat / state

आखिरी दिन नेताओं के खूब बहाया पसीना, नैनीताल में कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य का शक्ति प्रदर्शन - उत्तराखंड में चुनाव प्रचार खत्म

उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. आज सभी नेताओं और प्रत्याशियों ने मैदान में जाकर पसीना बहाया है. सभी ने वोटरों को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर कटाक्ष किये. नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने भी शहर में रैली करने के साथ शक्ति प्रदर्शन किया.

nainital
आखिरी दिन नेताओं के खूब बहाया पसीना
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 5:28 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. वहीं आज 12 फरवरी चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है. आखिरी दिन सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं और प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया. नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने भी अपने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया और जनता से अपने लिए वोट की अपील की.

नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पंत पार्क में अपने सैकड़ों समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार को लपेटा.

पढ़ें- बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी

संजीव आर्य ने कहा कि महिलाएं 14 फरवरी को गैस सिलेंडर के तेजी से बढ़ते दामों को ध्यान में रखकर मतदान करें. अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो महंगाई पर लगाम लगेगी. जनसभा को संबोधित करने के बाद संजीव आर्य ने नैनीताल के बाजारों तल्लीताल, मल्लीताल, स्नो व्यू, रैमजे और बिरला परिसर समेत कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. स्थानीय लोगों से मिलकर मतदान करने की अपील की.

इस दौरान संजीव आर्य ने कहा कि अगर जनता उन्हें दोबारा से विधायक बनने का मौका देती है तो पिछले 5 सालों में किए गए विकास कार्यों से अधिक के कार्य उनके द्वारा किए जाएंगे, जो काम उनके कार्यकाल में अधूरे रह गए थे, उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. बता दें कि संजीव आर्य चुनाव से कुछ दिनों पहले ही बीजेपी का दामन छोड़कर अपने पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने उन्हें नैनीताल विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने जैसे ही नैनीताल विधानसभा सीट से संजीव आर्य को टिकट दिया तभी कांग्रेस के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी ने उन्हें नैनीताल विधानसभा सीट टिकट दिया है. संजीव आर्य की टक्कर सरिता आर्य से ही है.

नैनीताल: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. वहीं आज 12 फरवरी चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है. आखिरी दिन सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं और प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया. नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने भी अपने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया और जनता से अपने लिए वोट की अपील की.

नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पंत पार्क में अपने सैकड़ों समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार को लपेटा.

पढ़ें- बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी

संजीव आर्य ने कहा कि महिलाएं 14 फरवरी को गैस सिलेंडर के तेजी से बढ़ते दामों को ध्यान में रखकर मतदान करें. अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो महंगाई पर लगाम लगेगी. जनसभा को संबोधित करने के बाद संजीव आर्य ने नैनीताल के बाजारों तल्लीताल, मल्लीताल, स्नो व्यू, रैमजे और बिरला परिसर समेत कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. स्थानीय लोगों से मिलकर मतदान करने की अपील की.

इस दौरान संजीव आर्य ने कहा कि अगर जनता उन्हें दोबारा से विधायक बनने का मौका देती है तो पिछले 5 सालों में किए गए विकास कार्यों से अधिक के कार्य उनके द्वारा किए जाएंगे, जो काम उनके कार्यकाल में अधूरे रह गए थे, उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. बता दें कि संजीव आर्य चुनाव से कुछ दिनों पहले ही बीजेपी का दामन छोड़कर अपने पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने उन्हें नैनीताल विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने जैसे ही नैनीताल विधानसभा सीट से संजीव आर्य को टिकट दिया तभी कांग्रेस के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी ने उन्हें नैनीताल विधानसभा सीट टिकट दिया है. संजीव आर्य की टक्कर सरिता आर्य से ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.