लालकुआंः नैनीताल की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत गुरुवार रात लालकुआं पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया. लालकुआं पहुंचने पर हरीश रावत ने सबसे पहले कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पहुंचकर आज होने वाले नामांकन पर चर्चा की.
हरीश रावत ने लालकुआं की जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि शुक्रवार 28 जनवरी को वह नामांकन दाखिल करेंगे. हरीश रावत ने कहा कि हमेशा से लालकुआं क्षेत्र की जनता का उनको प्यार मिलता आया है और विश्वास है कि इस बार भी जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में नामांकन भरने का आज आखिरी दिन, इस दिन से अधिकतम 500 लोगों के साथ कर सकेंगे रैली
रामनगर से सीट बदलने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने रामनगर सीट को बदला है. पार्टी हाईकमान ने उनको लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के आदेश दिया है. इसी के तहत वह पार्टी के आदेशों का पालन करते हुए लालकुआं से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उन्होंने चुनाव में कम महिला प्रत्याशियों के मामले पर कहा कि उनकी नाराजगी स्वाभाविक है. लेकिन उनको पार्टी, सरकार और संगठन में जगह देकर सम्मान देगी.