हल्द्वानी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज हल्द्वानी में समापन हो गया है. कांग्रेस ने अपनी यात्रा की शुरुआत हल्द्वानी कांग्रेस के स्वराज भवन से की. जिसके बाद शहर के अलग-अलग मार्गों से होते हुए वापस होते हुए यात्रा वापस स्वराज आश्रम पहुंची. जहां कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया गया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आपस में एकजुट रहने का आह्वान किया गया.
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा आज देश के अंदर जो देश की जनता को बांटने का काम किया जा रहा है, उसको देखते हुए हो जरूरी हो गया है. अनेकता में एकता वाली विकल्प को दोबारा लाया जाए. सुमित हृदयेश ने कहा हर कांग्रेसी और हर देशवासी का एक ही मकसद होना चाहिए कि देश के अंदर भाईचारा और एकता बनी रहे. दक्षिण भारत में भी राहुल गांधी की यात्रा को अच्छा साथ मिला. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में जो समर्थन मिला उसी जनता यह मान चुकी है कि राहुल गांधी पूरे देश के नेता कहलाने के लायक है.
पढे़ं- देश के अंतिम गांव माणा में गरजे PM मोदी, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'
कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हुए. स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने यात्रा के समापन पर समाज को एकता के लिए चर्चा भी की. बता दें उत्तराखंड कांग्रेस ने 7 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. यात्रा की शुरुआत चमोली जिले के अंतिम गांव माणा से की गई. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लॉ एंड ऑर्डर, भर्ती घोटालों के बारे में बताने की कोशिश की.