हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 19 फरवरी को हल्द्वानी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह जिले को कई सौगातें भी देंगे. खासकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास और नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे.
पढ़ें- CM ने कई विकास योजनाओं को दी हरी झंडी, तबादलों पर नीतिगत प्रक्रिया को मंजूरी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में दो परियोजनाओं के तहत 17 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय भवन विज्ञान भवन, थ्री स्टार गेस्ट हाउस, कर्मचारी आवास और आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में सीएम के साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट और स्थानीय विधायक नवीन चंद्र दुमका शामिल होंगे.
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 19 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विश्वविद्यालय को कई सौगातें देंगे. साथ ही विश्वविद्यालय के तैयार हुए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी करेंगे.