ETV Bharat / state

लालकुआं-खटीमा रेल परियोजना: सीएम त्रिवेंद्र आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - कुमाऊं

सोमवार की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ शासन और रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Lalkuan-Khatima Rail Project
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 10:09 AM IST

हल्द्वानी/ देहरादून: कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं से खटीमा और टनकपुर रेल लाइन को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में लालकुआं-खटीमा रेल लाइन परियोजना के विस्तार पर चर्चा होगी. इस परियोजना से टनकपुर के पूर्णागिरि धाम और चंपावत आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें- रोहित शेखर हत्याकांड में नया खुलासा, अपूर्वा ने डिलीट किए थे मैसेज

लालकुआं-खटीमा-टनकपुर रेल परियोजना किच्छा-सितारगंज होते हुए टनकपुर को जानी हैं. जिसके लिए रेलवे विभाग सर्वे की तैयारी में लगा हुआ था. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि किसान इस परियोजना में अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है. राज्य सरकार भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ दिखाई दे रही है.

पढ़ें- रोहित शेखर तिवारी मौत मामला: रहस्य से उठने लगा पर्दा, अगल-अलग कमरों में सोते थे पति-पत्नी

ऐसे में उम्मीद की जा रही है सोमवार को होने वाली बैठक में नए रूट पर विचार किया जा सकता है. नए रूट के हिसाब से ये रेल लाइन संभवतः लालकुआं से गौलापार के जंगल से होते हुए चोरगलिया फार्म होते हुए खटीमा जा सकती है. इस क्षेत्र में अधिकाश भूमि वन विभाग की है.

सोमवार की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ शासन और रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में वन विभाग की जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

हल्द्वानी/ देहरादून: कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं से खटीमा और टनकपुर रेल लाइन को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में लालकुआं-खटीमा रेल लाइन परियोजना के विस्तार पर चर्चा होगी. इस परियोजना से टनकपुर के पूर्णागिरि धाम और चंपावत आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें- रोहित शेखर हत्याकांड में नया खुलासा, अपूर्वा ने डिलीट किए थे मैसेज

लालकुआं-खटीमा-टनकपुर रेल परियोजना किच्छा-सितारगंज होते हुए टनकपुर को जानी हैं. जिसके लिए रेलवे विभाग सर्वे की तैयारी में लगा हुआ था. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि किसान इस परियोजना में अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है. राज्य सरकार भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ दिखाई दे रही है.

पढ़ें- रोहित शेखर तिवारी मौत मामला: रहस्य से उठने लगा पर्दा, अगल-अलग कमरों में सोते थे पति-पत्नी

ऐसे में उम्मीद की जा रही है सोमवार को होने वाली बैठक में नए रूट पर विचार किया जा सकता है. नए रूट के हिसाब से ये रेल लाइन संभवतः लालकुआं से गौलापार के जंगल से होते हुए चोरगलिया फार्म होते हुए खटीमा जा सकती है. इस क्षेत्र में अधिकाश भूमि वन विभाग की है.

सोमवार की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ शासन और रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में वन विभाग की जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

Intro:सलग -लालकुआं खटीमा रेल परियोजना ।
रिपोर्ट -भावनाथ पंडित/ हल्द्वानी
एंकर- कुमाऊ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं से खटीमा टनकपुर रेल लाइन को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शासन और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। बैठक में लालकुआं खटीमा रेल लाइन परियोजना पर विस्तार से चर्चा होनी है। लाल कुआं खटीमा रेल परियोजना के बन जाने से टनकपुर पूर्णागिरि धाम और चंपावत जिले के पहाड़ के लोगों के लिए विकास की दृष्टि से आम होगा।


Body:सूत्रों की मानें तो लालकुआं खटीमा टनकपुर रेल परियोजना किच्छा -सितारगंज होते हुए टनकपुर को जानी हैं।जिसके लिए रेलवे विभाग सर्वे की तैयारी में लगा हुआ था। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि किसान इस रेल लाइन परियोजना में अपने भूमि को देने से कतरा रहे है। राज्य सरकार भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ दिखाई दे रही है। बैठक में इस पर इस रेल लाइन परियोजना के लिए नए रूट पर विचार किया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि अब यह रेल लाइन संभवतः लालकुआं से गौलापार के जंगल से होते हुए चोरगलिया ,शक्ति फार्म होते हुए खटीमा को निकल सकता है। जो अधिकतर जगह वन भूमि की है और इसमें किसानों को भूमि भी नुकसान नहीं हो रहा है।


Conclusion:संभवत बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री और शासन और रेलवे प्रशासन के बीच हो रही वार्ता में वन विभाग से जमीन के अधिग्रहण की बात हो सकती है। ।क्योंकि इस परियोजना को वन भूमि के रास्ते रेल लाइन बिछाया जा सकता है जिससे कि किसानों की उपजाऊ भूमि बच सकती है और सरकार के ऊपर वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।

इस खबर में कोई बाइत नहीं है इसी से बनाने का कष्ट करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.