हल्द्वानीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज से दो दिन के लिए नैनीताल जनपद के भ्रमण पर रहेंगे. मुख्यमंत्री एफटीआई सभागार में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं, शुक्रवार को सीएम उत्तराखंड मुक्त विवि के 17 करोड़ के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे.
आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एफटीआई शताब्दी भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में जनप्रतिनिधियों और बीजेपी पदाधिकारियों से चुनावी संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. फिर सीएम रावत का रात्रि विश्राम काठगोदाम में होगा.
मुख्यमंत्री 19 फरवरी यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. फिर 11ः30 बजे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 17 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन का लोकार्पण और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति आवास, विज्ञान भवन, अतिथि गृह, बहुउद्देशीय भवन तथा कर्मचारी आवास का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:00 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.