नैनीताल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नैनीताल समेत प्रदेश के कई जिलों के अस्पतालों में आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया. हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश भर के जिला अस्पतालों में आईसीयू वार्ड व वेंटिलेटर वार्ड 7 दिन के भीतर स्थापित किए गए हैं. नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में आईसीयू वार्ड बनने से स्थानीय लोगों समेत नैनीताल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब वर्ग के लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
अब तक नैनीताल के बीडी पांडे हॉस्पिटल आने वाले मरीजों को आईसीयू वार्ड न होने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता था, लेकिन अब पहाड़ के गरीब लोगों को नैनीताल में ही सस्ते दामों पर अच्छा उपचार मिल सकेगा.
पढ़े: 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्थानीय निवासी व आसपास की गरीब जनता लंबे समय से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में आईसीयू वार्ड समेत सिटी स्कैन कि सुविधा की मांग कर रही थी, जिसमें से आज नैनीताल की जनता को एक बड़ी सौगात मिल गई है.