ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल का सीएम तीरथ ने किया उद्घाटन, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत - haldwani covid Hospital

हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए कोविड केयर अस्पताल का सीएम ने वर्चुअल शुभारंभ किया. इस मौके पर हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट, मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहे.

सीएम तीरथ ने किया वर्चुअली उद्घाटन
सीएम तीरथ ने किया वर्चुअली उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 3:25 PM IST

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ (DRDO) द्वारा बनाए गए 500 बेड का कोविड-19 अस्थाई अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून से वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रहे.

कोविड अस्पताल का उद्घाटन

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पताल उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि डीआरडीओ द्वारा एक ऋषिकेश और एक हल्द्वानी में बड़े अस्पताल बनाए गए हैं.

सीएम तीरथ ने किया वर्चुअली उद्घाटन
सीएम तीरथ ने किया वर्चुअली उद्घाटन

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए जनरल बिपिन जोशी कोविड-19 अस्थाई हॉस्पिटल 10 हजार वर्ग फीट में बनाया गया है. जिसमें 100 बेड बच्चों के लिए अतिरिक्त रिजर्व किए गए हैं, बच्चों को भर्ती के दौरान उनके अभिभावकों को पास में ही रहने की व्यवस्था भी की गई है. इस अस्पताल का फायदा उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अलावा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कपकोट के केदारेश्वर में बनेगा मिनी स्टेडियम, धनराशि स्वीकृत

हल्द्वानी में बनाए गए अस्पताल कुमाऊं मंडल की जनता के लिए लाभदायक होगा. वर्तमान समय में कोविड संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन तीसरी लहर के मद्देनजर यह अस्पताल लोगों के लिए जीवनदायिनी बनेगी. तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है, जिसको देखते हुए डीआरडीओ द्वारा बनाया गया अस्पताल में 375 बेड ऑक्सीजन युक्त, जबकि 125 बेड वेंटिलेटर ऑक्सीजन युक्त बनाए गए हैं, जिसमें बच्चों के लिए 100 बेड आरक्षित किए गए हैं.

कोविड अस्पताल का उद्घाटन
कोविड अस्पताल का उद्घाटन

सांसद अजय भट्ट और मंत्री बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस महामारी में यह अस्पताल कुमाऊं मंडल के लिए मील का पत्थर साबित होगा. प्रदेश में धीरे-धीरे कोविड के मामला कम हो रहे हैं. आने वाले समय में इस अस्पताल में मरीजों को समय से इलाज मिल पाएगा.

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ (DRDO) द्वारा बनाए गए 500 बेड का कोविड-19 अस्थाई अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून से वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रहे.

कोविड अस्पताल का उद्घाटन

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पताल उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि डीआरडीओ द्वारा एक ऋषिकेश और एक हल्द्वानी में बड़े अस्पताल बनाए गए हैं.

सीएम तीरथ ने किया वर्चुअली उद्घाटन
सीएम तीरथ ने किया वर्चुअली उद्घाटन

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए जनरल बिपिन जोशी कोविड-19 अस्थाई हॉस्पिटल 10 हजार वर्ग फीट में बनाया गया है. जिसमें 100 बेड बच्चों के लिए अतिरिक्त रिजर्व किए गए हैं, बच्चों को भर्ती के दौरान उनके अभिभावकों को पास में ही रहने की व्यवस्था भी की गई है. इस अस्पताल का फायदा उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अलावा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कपकोट के केदारेश्वर में बनेगा मिनी स्टेडियम, धनराशि स्वीकृत

हल्द्वानी में बनाए गए अस्पताल कुमाऊं मंडल की जनता के लिए लाभदायक होगा. वर्तमान समय में कोविड संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन तीसरी लहर के मद्देनजर यह अस्पताल लोगों के लिए जीवनदायिनी बनेगी. तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है, जिसको देखते हुए डीआरडीओ द्वारा बनाया गया अस्पताल में 375 बेड ऑक्सीजन युक्त, जबकि 125 बेड वेंटिलेटर ऑक्सीजन युक्त बनाए गए हैं, जिसमें बच्चों के लिए 100 बेड आरक्षित किए गए हैं.

कोविड अस्पताल का उद्घाटन
कोविड अस्पताल का उद्घाटन

सांसद अजय भट्ट और मंत्री बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस महामारी में यह अस्पताल कुमाऊं मंडल के लिए मील का पत्थर साबित होगा. प्रदेश में धीरे-धीरे कोविड के मामला कम हो रहे हैं. आने वाले समय में इस अस्पताल में मरीजों को समय से इलाज मिल पाएगा.

Last Updated : Jun 2, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.