ETV Bharat / state

CM तीरथ ने किया 109 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण - विधानसभा चुनाव

हल्द्वानी पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत ने 109 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा हो या स्वास्थ्य सुविधा सभी को बेहतर बनाने में सरकार जुटी हुई है.

योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 5:36 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 109 करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास को लेकर काम कर रही है. सड़क, शिक्षा हो या स्वास्थ्य सुविधा सभी को बेहतर बनाने में सरकार जुटी हुई है.

सीएम तीरथ सिंह रावत आज हल्द्वानी के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने 11 करोड़ 39 लाख रुपए की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया. जबकि 97 करोड़ 69 लाख लागत के 20 योजनाओं का शिलान्यास किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल योजनाओं के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, प्रशिक्षण विभाग, सेवायोजन विभाग और वन विभाग के बंदर बाड़ा का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. उत्तराखंड में विकास हमारा मुद्दा है. सबका साथ, सबका विकास के नारे को लेकर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.

योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही है सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में राज्य सरकार जुटी हुई है. उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और आने वाले दिनों में कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनता को सौगात दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की और लंबित कार्यों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए.

सपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

वहीं, मुख्यमंत्री के गोला पार हेलीकॉप्टर से पहुंचने से पहले सपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने बेरोजगारी, महंगाई, कोरोना महामारी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए मुख्यमंत्री वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे लगाए. आनन-फानन में पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को वहां से हिरासत में लेते हुए कोतवाली ले गई, जहां सभी को छोड़ दिया.

सपा और भीम आर्मी ने सीएम को काले झंडे दिखाएं
सपा और भीम आर्मी ने सीएम को काले झंडे दिखाएं

गौरतलब है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में भाजपा सत्ता में दोबारा से आने को लेकर सरकार प्रदेश भर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रही है. ताकि आगामी चुनाव में जनता एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर मुहर लगा सके.

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 109 करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास को लेकर काम कर रही है. सड़क, शिक्षा हो या स्वास्थ्य सुविधा सभी को बेहतर बनाने में सरकार जुटी हुई है.

सीएम तीरथ सिंह रावत आज हल्द्वानी के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने 11 करोड़ 39 लाख रुपए की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया. जबकि 97 करोड़ 69 लाख लागत के 20 योजनाओं का शिलान्यास किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल योजनाओं के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, प्रशिक्षण विभाग, सेवायोजन विभाग और वन विभाग के बंदर बाड़ा का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. उत्तराखंड में विकास हमारा मुद्दा है. सबका साथ, सबका विकास के नारे को लेकर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.

योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही है सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में राज्य सरकार जुटी हुई है. उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और आने वाले दिनों में कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनता को सौगात दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की और लंबित कार्यों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए.

सपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

वहीं, मुख्यमंत्री के गोला पार हेलीकॉप्टर से पहुंचने से पहले सपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने बेरोजगारी, महंगाई, कोरोना महामारी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए मुख्यमंत्री वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे लगाए. आनन-फानन में पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को वहां से हिरासत में लेते हुए कोतवाली ले गई, जहां सभी को छोड़ दिया.

सपा और भीम आर्मी ने सीएम को काले झंडे दिखाएं
सपा और भीम आर्मी ने सीएम को काले झंडे दिखाएं

गौरतलब है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में भाजपा सत्ता में दोबारा से आने को लेकर सरकार प्रदेश भर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रही है. ताकि आगामी चुनाव में जनता एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर मुहर लगा सके.

Last Updated : Jun 27, 2021, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.