हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कल गुरुवार 29 नवंबर को ईजा बैंणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. बुधवार 28 नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री नैनीताल जिले को देगे करोड़ों रुपए की सौगात: हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस महोत्सव में जिले को करीब 713 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके 13 जिलों के 26 उत्पादों के स्टाल भी यहां लगाए जा रहे.
लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी: इसके अलावा GI टैग वाले उत्पादों को भी यहां दिखाया जायेगा. महिला उद्यमियों के द्वारा उत्पादित उत्पादों का सजीव चित्रण दिखाया जायेगा. इसके अलावा पहाड़ी अनाज के व्यंजनों को भी प्रोत्साहन देने के लिए अम्मा की रसोई को भी प्रदर्शित किया जायेगा. ईजा बैणी महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
पढ़ें- उत्तरकाशी टनल से मजदूरों के रेस्क्यू की खुशी में सीएम धामी आज मनाएंगे बूढ़ी दीपावली, जानें इस लोकपर्व के बारे में
13 जिलों के 26 उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी: उत्तराखंड की मातृ शक्ति व लोक कला, हस्त कला और स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में 13 जिलों के 26 उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी. हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियों पूरी कर ली है. सुरक्षा के खास इंतजाम किए है.