ETV Bharat / state

CM धामी ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का किया निरीक्षण, हाथियों की वजह से 25 मिनट तक रुका रहा काफिला - हाथियों की वजह से 25 मिनट तक रुका रहा काफिला

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.

cm-pushkar-dhami-inspected-damaged-gaula-bridge
सीएम धामी ने किया क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 10:50 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी के क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की. घायलों के इलाज के लिए की सभी व्यवस्थाएं होने की बात कही. सीएम ने कहा आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त गौला नदी पुल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्यायें भी सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सर्किट हाउस काठगोदाम में सीएम ने अधिकारियों के साथ जनपद में आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक की. साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों को पूरे तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की मदद करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए. इस संबंध में कोई कोताही न बरती जाए.

सीएम धामी ने किया क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण

इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों से जनहानि, संपत्ति, सड़क, बचाव अभियान, सड़कों को फिर से शुरू पर तेजी से काम करने को कहा है. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को भूस्खलन से मलबा हटाने का निर्देश दिया है. ताकि सड़क संपर्क फिर से शुरू हो सके.

सीएम धामी ने कहा सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है. उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. मृतकों के परिवारों को ₹4 लाख की मदद दी जाएगी. आपदा पीड़ित और प्रभावितों को सरकार हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही है. उम्मीद है कि जैसे-जैसे मौसम सामान्य होता जाएगा, वैसे-वैसे उत्तराखंड के हालात भी सामान्य होते चले जाएंगे.

प्रदेश में लगातार बारिश के बाद आई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम धामी कुमाऊं में आपदा क्षेत्रों में जायजा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम कुमाऊं मंडल के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना. सीएम ने हल्द्वानी से चोरगलिया सितारगंज का यातायात ठप होने पर प्रशासनिक अधिकारीगण और क्षेत्रीय विधायक के साथ चर्चा की.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में CM धामी ने आपदा प्रभावितों का जाना हाल, मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री के काफिले को हाथियों के झुंड ने रोका: वहीं, रुद्रपुर से सड़क मार्ग से टांडा रोड होते हुए हल्द्वानी आ रहे सीएम धामी के काफिले को हाथियों की झुंड वजह से रुकना पड़ा. सीएम धामी का काफिला हल्द्वानी से पहले बेल बाबा मंदिर के पास पहुंचने ही वाला था कि हाथियों का झुंड बीच सड़क पर आ गया. करीब 25 मिनट तक हाथियों का झुंड सड़क पर खड़ा रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुची वन विभाग के टीम ने हाथियों को जंगल में भगाया, जिसके बाद काफिला हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ.

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी के क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की. घायलों के इलाज के लिए की सभी व्यवस्थाएं होने की बात कही. सीएम ने कहा आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त गौला नदी पुल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्यायें भी सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सर्किट हाउस काठगोदाम में सीएम ने अधिकारियों के साथ जनपद में आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक की. साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों को पूरे तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की मदद करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए. इस संबंध में कोई कोताही न बरती जाए.

सीएम धामी ने किया क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण

इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों से जनहानि, संपत्ति, सड़क, बचाव अभियान, सड़कों को फिर से शुरू पर तेजी से काम करने को कहा है. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को भूस्खलन से मलबा हटाने का निर्देश दिया है. ताकि सड़क संपर्क फिर से शुरू हो सके.

सीएम धामी ने कहा सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है. उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. मृतकों के परिवारों को ₹4 लाख की मदद दी जाएगी. आपदा पीड़ित और प्रभावितों को सरकार हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही है. उम्मीद है कि जैसे-जैसे मौसम सामान्य होता जाएगा, वैसे-वैसे उत्तराखंड के हालात भी सामान्य होते चले जाएंगे.

प्रदेश में लगातार बारिश के बाद आई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम धामी कुमाऊं में आपदा क्षेत्रों में जायजा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम कुमाऊं मंडल के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना. सीएम ने हल्द्वानी से चोरगलिया सितारगंज का यातायात ठप होने पर प्रशासनिक अधिकारीगण और क्षेत्रीय विधायक के साथ चर्चा की.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में CM धामी ने आपदा प्रभावितों का जाना हाल, मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री के काफिले को हाथियों के झुंड ने रोका: वहीं, रुद्रपुर से सड़क मार्ग से टांडा रोड होते हुए हल्द्वानी आ रहे सीएम धामी के काफिले को हाथियों की झुंड वजह से रुकना पड़ा. सीएम धामी का काफिला हल्द्वानी से पहले बेल बाबा मंदिर के पास पहुंचने ही वाला था कि हाथियों का झुंड बीच सड़क पर आ गया. करीब 25 मिनट तक हाथियों का झुंड सड़क पर खड़ा रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुची वन विभाग के टीम ने हाथियों को जंगल में भगाया, जिसके बाद काफिला हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ.

Last Updated : Oct 19, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.