ETV Bharat / state

Haldwani Sewage Plant: 'ऋषिकेश तक गंगाजल A श्रेणी में शामिल', CM धामी ने एसटीपी-लिगेसी वेस्ट प्लांट का किया लोकार्पण - हल्द्वानी में कैथ लैब

हल्द्वानी में सीवेज ट्रीटमेंट और लिगेसी वेस्ट प्लांट का सीएम धामी ने लोकार्पण किया है. उन्होंने इस ट्रीटमेंट प्लांट को स्वच्छता के लिहाज से बड़ा कदम बताया है. वहीं, सीएम धामी ने हल्द्वानी में कैथ लैब, अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू और नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की.

Haldwani Sewage Plant
सीवेज ट्रीटमेंट और लिगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 3:18 PM IST

हल्द्वानी में सीवेज ट्रीटमेंट और लिगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण.

हल्द्वानीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में करीब 35.58 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 3 करोड़ की लागत से बने लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया. इन्हें नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन अमृत योजना के तहत बनाया गया है. सीएम धामी ने हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू बनाने के लिए बजट जारी करने की घोषणा भी की. साथ ही अत्याधुनिक कैथ लैब बनाने की बात भी कही.

बता दें कि यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लिगेसी वेस्ट प्लांट हल्द्वानी के गौलापार में निर्मित किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लगातार राज्य की जनता की भलाई के लिए विकास कार्यों में जुटी हुई है. यह ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता की ओर सरकार का एक बड़ा कदम है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए हल्द्वानी में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हल्द्वानी में सीवेज ट्रीटमेंट का शुभारंभ किया जा रहा है. हमारा प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है. हम राज्य के प्राकृतिक विकास को ध्यान में रखते हुए आधुनिक विकास की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मां गंगा समेत सभी सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः CM Haldwani Tour: CM धामी के दौरे से पहले काले झंडे लेकर निकले कांग्रेसी, गौला संघर्ष समिति का भी प्रदर्शन

उत्तराखंड की सीमा तक गंगा का पानी A श्रेणी तक लाने का प्रयासः नमामि गंगे अभियान के तहत 132 गंदे नालों को टैप कर उनका सीवेज प्लांट के जरिए ट्रीटमेंट किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमने उत्तराखंड में जो प्रयास किया है, उसी का प्रतिफल है कि ऋषिकेश तक गंगा जल ए श्रेणी का है. हमारा प्रयास है कि ऋषिकेश से उत्तराखंड की सीमा तक इसे ए श्रेणी लायक बनाया जाए. वहीं, मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि यह हल्द्वानी के लिए नई शुरुआत है और स्वच्छता के लिए एक बड़ा कदम है.

गौर हो कि हल्द्वानी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसका आज मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर बनाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में आधुनिक कैथ लैब खोलने की बात कही है. जिससे हृदय रोगियों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े.

मुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी आने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट हो जाना चाहिए. जिससे बीजेपी निकाय और लोकसभा चुनाव में भी मजबूती से अपनी सरकार बना सके.

हल्द्वानी में सीवेज ट्रीटमेंट और लिगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण.

हल्द्वानीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में करीब 35.58 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 3 करोड़ की लागत से बने लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया. इन्हें नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन अमृत योजना के तहत बनाया गया है. सीएम धामी ने हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू बनाने के लिए बजट जारी करने की घोषणा भी की. साथ ही अत्याधुनिक कैथ लैब बनाने की बात भी कही.

बता दें कि यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लिगेसी वेस्ट प्लांट हल्द्वानी के गौलापार में निर्मित किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लगातार राज्य की जनता की भलाई के लिए विकास कार्यों में जुटी हुई है. यह ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता की ओर सरकार का एक बड़ा कदम है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए हल्द्वानी में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हल्द्वानी में सीवेज ट्रीटमेंट का शुभारंभ किया जा रहा है. हमारा प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है. हम राज्य के प्राकृतिक विकास को ध्यान में रखते हुए आधुनिक विकास की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मां गंगा समेत सभी सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः CM Haldwani Tour: CM धामी के दौरे से पहले काले झंडे लेकर निकले कांग्रेसी, गौला संघर्ष समिति का भी प्रदर्शन

उत्तराखंड की सीमा तक गंगा का पानी A श्रेणी तक लाने का प्रयासः नमामि गंगे अभियान के तहत 132 गंदे नालों को टैप कर उनका सीवेज प्लांट के जरिए ट्रीटमेंट किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमने उत्तराखंड में जो प्रयास किया है, उसी का प्रतिफल है कि ऋषिकेश तक गंगा जल ए श्रेणी का है. हमारा प्रयास है कि ऋषिकेश से उत्तराखंड की सीमा तक इसे ए श्रेणी लायक बनाया जाए. वहीं, मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि यह हल्द्वानी के लिए नई शुरुआत है और स्वच्छता के लिए एक बड़ा कदम है.

गौर हो कि हल्द्वानी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसका आज मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर बनाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में आधुनिक कैथ लैब खोलने की बात कही है. जिससे हृदय रोगियों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े.

मुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी आने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट हो जाना चाहिए. जिससे बीजेपी निकाय और लोकसभा चुनाव में भी मजबूती से अपनी सरकार बना सके.

Last Updated : Feb 7, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.