ETV Bharat / state

CM Dhami in Haldwani: सीएम धामी ने विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दी जीरो पेंडेंसी की नसीहत

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 5:58 PM IST

हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को जीरो पेंडेंसी रणनीति के तहत विकास कार्य करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
सीएम धामी ने विकास कार्यों की समीक्षा की
सीएम धामी ने विकास कार्यों की समीक्षा की

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी में समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो टूक में कहा कि विभाग एक दूसरे के ऊपर काम को ना डालें. जिस विभाग की जिम्मेदारी है, वह उस काम को तय समय पर मानकों के साथ पूरा करे. साथ ही धामी ने अधिकारियों को जीरो पेंडेंसी की रणनीति पर काम करने की हिदायत दी.

बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा जनता के लिए जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं, उनमें किसी भी तरह की लापरवाही और पेंडेंसी बिल्कुल न बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कई बार ऐसे भी सुनने में आता है कि भ्रष्टाचार की वजह से किसी भी तरह के विकास कार्य में बाधा आ रही है तो, इसलिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी काम प्रदेश के अंदर जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो.
ये भी पढ़ें: Harak Singh on CM Dhami: 'किस बात के लिए धामी हैं धाकड़? देशभर में उत्तराखंड को बदनाम कर दिया'

मुख्यमंत्री ने कहा भ्रष्टाचार के मामले में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा तो 1064 नंबर पर उसकी शिकायत की जा सकती है. इस नंबर को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा जनप्रतिनिधियों की बातों को भी अधिकारी ध्यान से सुने और उनका सकारात्मक हल निकालें.

वहीं, प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर मुख्यमंत्री ने कहा मामले का संज्ञान लिया जाएगा. यदि इस मामले में कोई लेट होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में करीब 40 करोड़ की लागत से बनी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण भी किया.

सीएम धामी ने विकास कार्यों की समीक्षा की

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी में समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो टूक में कहा कि विभाग एक दूसरे के ऊपर काम को ना डालें. जिस विभाग की जिम्मेदारी है, वह उस काम को तय समय पर मानकों के साथ पूरा करे. साथ ही धामी ने अधिकारियों को जीरो पेंडेंसी की रणनीति पर काम करने की हिदायत दी.

बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा जनता के लिए जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं, उनमें किसी भी तरह की लापरवाही और पेंडेंसी बिल्कुल न बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कई बार ऐसे भी सुनने में आता है कि भ्रष्टाचार की वजह से किसी भी तरह के विकास कार्य में बाधा आ रही है तो, इसलिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी काम प्रदेश के अंदर जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो.
ये भी पढ़ें: Harak Singh on CM Dhami: 'किस बात के लिए धामी हैं धाकड़? देशभर में उत्तराखंड को बदनाम कर दिया'

मुख्यमंत्री ने कहा भ्रष्टाचार के मामले में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा तो 1064 नंबर पर उसकी शिकायत की जा सकती है. इस नंबर को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा जनप्रतिनिधियों की बातों को भी अधिकारी ध्यान से सुने और उनका सकारात्मक हल निकालें.

वहीं, प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर मुख्यमंत्री ने कहा मामले का संज्ञान लिया जाएगा. यदि इस मामले में कोई लेट होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में करीब 40 करोड़ की लागत से बनी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण भी किया.

Last Updated : Feb 7, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.