हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पहली बार महिला रामलीला का मंचन हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर महिला कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही महिला कलाकारों की आरती उतारकर आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं, सीएम धामी ने निकाय चुनाव तय समय पर होंगे या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट की. उनका कहना था कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और समय पर ही चुनाव होंगे.
गौर हो कि हल्द्वानी में रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसमें सभी किरदार महिलाएं ही निभा रही हैं. सीएम धामी भी रामलीला में महिला कलाकारों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहली बार महिला रामलीला का मंचन उत्तराखंड में होते हुए देखा है, जहां सभी पात्र महिलाएं हैं. हल्द्वानी की रामलीला महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल बन रही है. जहां कभी रामलीला के पात्र पुरुष निभाते थे, लेकिन आज महिलाओं ने रामलीला का पात्र निभाकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम की है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की अनोखी रामलीला जिसमें महिलाएं निभा रहीं सभी किरदार, देखिए शानदार मंचन
उन्होंने कहा कि आज देश की आधी आबादी महिलाएं हर मोर्चे पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में नौकरियों में 30% महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी मंच से जिक्र किया. वहीं, उत्तराखंड में धर्मांतरण मामले पर उन्होंने बयान दिया. उनका कहना था कि उत्तराखंड में धर्मांतरण पाप की तरह चल रहा था. जिसे लेकर उत्तराखंड में सख्त कानून लाया गया है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में हर किरदार निभा रहीं महिलाएं, देखिए वीडियो
उत्तराखंड में निकाय चुनाव समय पर ही होंगेः उत्तराखंड में निकाय चुनाव तय समय पर होंगे या नहीं, इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे, लेकिन सरकार का काम जनता के बीच जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करना, जनता का फीडबैक लेकर सही निर्णय लेना है. क्या निकाय चुनाव टाले जा सकते हैं और लोकसभा चुनाव के बाद कराया जा सकता है? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे. निकाय चुनाव टालने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.