ETV Bharat / state

नैनीताल: मास्क न पहनने पर व्यापारियों और पुलिस में झड़प, दी बाजार बंद करने की धमकी

सरोवर नगरी नैनीताल में उस समय माहौल गर्म हो गया. जब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मल्लीताल बाजार के व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी गई.

Nainital
व्यापारियों और पुलिस में झड़प
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:05 PM IST

नैनीताल: एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, ये कहावत नैनीताल के व्यापारियों के ऊपर सटीक साबित होती है. क्योंकि व्यापारी न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं. जब पुलिस ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करती है तो व्यापारी उल्टे पुलिस और प्रशासन को आंखें दिखाते हैं.

व्यापारियों और पुलिस में झड़प.

सरोवर नगरी नैनीताल में उस समय माहौल गर्म हो गया. जब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मल्लीताल बाजार के व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी गई. साथ ही पुलिस टीम ने बेतरतीब रूप से सजे बाजार से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. अतिक्रमण हटाने की बात सुनकर व्यापारियों का पारा चढ़ गया और व्यापारियों ने हंगामा करते हुए बाजार बंद करने की चेतावनी दे डाली.

पढ़ें- दो करोड़ रुपए के गबन का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, SIT जांच पर अड़े पीड़ित

इस दौरान व्यापारी और प्रशासन के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. गनीमत रही कि समय रहते लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर लिया गया नहीं तो व्यापारियों और पुलिस में तीखी झड़प हो जाती.

घटना के बाद नैनीताल के एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में उनके द्वारा कोविड-19 के नियमों को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान व्यापारियों के द्वारा बाजार में बेतरतीब तरीके से सामान फैला कर अतिक्रमण किया था. जिसे हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा कहा गया तो कुछ कारोबारी भड़क गए और विवाद करने लगे. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा व्यापारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा गया.

नैनीताल: एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, ये कहावत नैनीताल के व्यापारियों के ऊपर सटीक साबित होती है. क्योंकि व्यापारी न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं. जब पुलिस ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करती है तो व्यापारी उल्टे पुलिस और प्रशासन को आंखें दिखाते हैं.

व्यापारियों और पुलिस में झड़प.

सरोवर नगरी नैनीताल में उस समय माहौल गर्म हो गया. जब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मल्लीताल बाजार के व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी गई. साथ ही पुलिस टीम ने बेतरतीब रूप से सजे बाजार से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. अतिक्रमण हटाने की बात सुनकर व्यापारियों का पारा चढ़ गया और व्यापारियों ने हंगामा करते हुए बाजार बंद करने की चेतावनी दे डाली.

पढ़ें- दो करोड़ रुपए के गबन का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, SIT जांच पर अड़े पीड़ित

इस दौरान व्यापारी और प्रशासन के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. गनीमत रही कि समय रहते लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर लिया गया नहीं तो व्यापारियों और पुलिस में तीखी झड़प हो जाती.

घटना के बाद नैनीताल के एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में उनके द्वारा कोविड-19 के नियमों को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान व्यापारियों के द्वारा बाजार में बेतरतीब तरीके से सामान फैला कर अतिक्रमण किया था. जिसे हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा कहा गया तो कुछ कारोबारी भड़क गए और विवाद करने लगे. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा व्यापारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा गया.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.