हल्द्वानी: जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बजरी कंपनी में देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, इस खूनी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है. बताया जा रहा है कि ये लड़ाई कच्ची शराब बेचने को लेकर हुई है.
दरअसल, बीती देर रात करीब 11 बजे बजरी कंपनी में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई, जिसमें बंगाली कालोनी निवासी सोनू नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर उपनिरिक्षक संजय बृजवाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुच गए. लेकिन उनके पहुंचने से पहले दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया. पुलिस को घटना स्थल से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: सरकार ने सभी डीएम को दिए आदेश, स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग से करें नियुक्ति
वहीं, एसआई संजय बृजवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.