नैनीताल: देश में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. नैनीताल में प्रशासन और व्यापार मंडल के टकराव का खामिजायाज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल प्रशासन ने मंडी को खेल के मैदान में चलाने का आदेश दिया है. व्यापार मंडल को प्रशासन का ये आदेश पसंद नहीं है. आदेश का विरोध करते हुए व्यापारियों ने आज भी राशन और सब्जी की दुकानें नहीं खोलीं.
व्यापारियों की बेरुखी के कारण रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने पहुंचे लोग परेशान हो गए. लोग आटा, दाल, चावल और बाकी जरूरत का सामान खरीदने दूर-दूर तक पैदल ही भागते नजर आए. लोगों ने शिकायती लहजे में कहा कि लॉकडाउन के बाद से रोजमर्जा के उपयोग की चीजों नहीं मिल पा रही हैं. इस कारण उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पुलिस ने समस्या का थोड़ा हल भी निकाला. हल्द्वानी से राशन लेकर आ रहे ट्रक से पुलिस ने सामान खरीद लिया. इस सामान को स्थानीय लोगों को बांट दिया.
दरअसल, नैनीताल में जहां मंडी संचालित हो रही थी वहां जगह बहुत कम थी. प्रशासन को इससे कोरोना का संक्रमण फैलने का डर था. इससे बचाव के लिए प्रशासन ने खेल मैदान में मंडी लगाने का फैसला लिया. लेकिन व्यापार मंडल को प्रशासन का फैसला पसंद नहीं आया. व्यापारियों ने पिछले तीन दिन से राशन और सब्जी की दुकानें नहीं खोली हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: सब्जी विक्रेताओं की मनमर्जी पर सख्त हुआ प्रशासन, तय किये सब्जियों के दाम
वहीं स्थानीय लोग भी अपनी जरूरत के सामान को खरीदने के लिए काफी आपाधापी में दिखे. ऐसे में लोगों के पास संक्रमण से बचने के लिए किसी भी प्रकार की तैयारियां नहीं हैं. लोग झुंड बनाकर बाजार में आवश्यक सामान खरीद रहे हैं. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.