नैनीताल: देशभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रदेश में भी क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. कोविड के चलते सरोवर नगरी के सभी चर्चो में सादगी के साथ क्रिसमस मनाया गया. वहीं, रामनगर में क्रिसमस का पर्व हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जा रहा है. देहरादून में भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है.
सरोवर नगरी में सादगी से मनाया जा रहा क्रिसमस-
कोविड के चलते सरोवर नगरी के सभी चर्चो में सादगी के साथ क्रिसमस मनाया गया. नैनीताल की माल रोड में बने एशिया के सबसे पुराने मेथोडिस्ट चर्च और कैथलिक चर्च को सुनहरी मालाओं और बिजली की मालाओं से सजाया गया है. इसे देखने के लिए देशभर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. ऐतिहासिक मेथोडिस्ट चर्च को 1858 में ब्रिटिश काल में बनाया गया था और इसे एशिया का सबसे पुराना चर्च का गौरव प्राप्त है. सरोवर नगरी में ये ऐतिहासिक चर्च नैनीझील के ऊपर होने के कारण इनकी महत्ता दोगुनी हो जाती है. क्रिसमस पर प्रभु से देश दुनिया को कोविड 19 की बीमारी से मुक्ति दिलाने और देश मे खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई. चर्च के फादर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनों का पालन करते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को चर्च में प्रवेश की अनुमति दी गई है.
रामनगर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा क्रिसमस-
रामनगर में क्रिसमस का पर्व हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ मनाया जा रहा है. 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व में यहां के रिसोर्ट में क्रिसमस ट्री बनाकर और विशेष सजावट के साथ इसका आगाज किया गया. इस दिन यहां के रिसोर्ट में मेहमानों के लिए विशेष व्यंजनों का इंतजाम भी किया गया. कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़े होने के चलते यहां वन्य जीवन का भी खास ध्यान रखा गया. इन रिसोर्ट में सलाद में विभिन्न तरह के वन्यजीवों को उकेरा गया. जिससे कि इस शाम भी लोग वन्य जीवन से जुड़े रहे यहां आए मेहमानों ने कहा कि पांच सितारा संस्कृति से दूर वन्यजीवों का प्रेम उन्हें इस पर्व पर यहां खींच लाया है. वह यहां के शांत वातावरण का खूब लुफ्त उठा रहे हैं.
दिल्ली से आए सैलानी पूजा ने बोला कि वे इस साल कॉर्बेट में क्रिसमस मनाने आए है. कोविड-19 के साथ रिसोर्ट में क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. जिसमें रिसोर्ट में साफ-सफाई व कोविड-19 का पूरा ध्यान रखा गया है. रिसोर्ट कारोबारी संजय कंसल ने कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है.
देहरादून में कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए मनाया जा रहा है क्रिसमस-
देहरादून में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन वहीं, कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है. इसी कड़ी में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर दो बार और रेस्टोरेंट में पार्टी आयोजित किए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने साफ निर्देश दिए कि किसी थाना क्षेत्र में नए साल के उपलक्ष्य में अगर सामूहिक आयोजन हो तो संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी. सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में निगरानी व सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए है.
जिलाधिकारी द्वारा क्रिसमस डे और नए साल के अवसर पर सामूहिक आयोजन पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी किए गए थे, जिनके क्रम में एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियो व थाना प्रभारियों इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया था. सामूहिक आयोजनों की मनाही के बावजूद भी क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर थाना डालनवाला क्षेत्र में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर 3 पिरामिड बार और रेस्टोरेंट के मालिक धर्मेंद्र कुमार और शोभित अग्रवाल के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसके अलावा थाना कैंट में राजेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत टॉनिक बार में भी बिना अनुमति के डांस पार्टी का आयोजन करने पर टॉनिक बार के संचालक अनिल अग्रवाल, अनूप, और अभय गुप्ता के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पढ़ें: पंचायती राज विभाग से हटाए गए थे कर्मचारी, शुरू की भूख हड़ताल
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जनपद में अगर किसी भी स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा बगैर अनुमति के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित होता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.