ETV Bharat / state

चिंतन बैठक में शामिल होने रामनगर पहुंचे सीएम तीरथ रावत, चुनावी रणनीति पर मंथन - BJP Chintan Shivir

रामनगर में आयोजित होने जा रहे है चिंतन शिविर से पहले ढिकुली बूथ पर ग्रामीणों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम से जुड़े.

Ramnagar Latest News
रामनगर न्यूज
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 5:35 PM IST

रामनगर: 2022 के विधानसभा चुनाव के मिशन को फतह करने के लिए बीजेपी का रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो गया है. 29 जून तक होने वाले इस शिविर में विधानसभा चुनाव के रोड मैप पर चर्चा के लिए सिलसिलेवार सात सत्रों में मंथन होगा. पार्टी के दिग्गज राज्य की दो खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की रणनीति भी बनाएंगे. इसके साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच प्रदेश सरकार में दायित्व बांटे जाने पर भी विचार हो सकता है.

पार्टी के चिंतन शिविर में भाग लेने सीएम तीरथ सिंह रावत का भव्य स्वागत हुआ. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शामिल हो रही हैं. अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी चुनाव में जाने से पहले अब तक हुए कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही आगे कार्ययोजना बनाने के लिए तीन दिन तक चर्चा कर रणनीति बनाएगी. बीजेपी का चिंतन शिविर मंगलवार तक चलेगा.

चिंतन बैठक में शामिल होने रामनगर पहुंचे सीएम तीरथ रावत.

पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम : टीका न लेना खतरनाक, भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें

'मन की बात' कार्यक्रम से चिंतन शिविर का शुभारंभ

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चिंतन शिविर में 2022 के रोडमैप पर चर्चा की होगी. इसमें राज्य में संभावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयरियों पर विचार विमर्श होगा और वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा. भाजपा संगठन ने कोरोना के दौरान सेवा ही संगठन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर में जरुरतमंदों तक पहुंचकर उनको हर तरह से लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि ढिकुली के चंद्रमणि सुयाल के बूथ पर जाकर सामूहिक रूप से 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुना. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में राज्यों की लिए दो बड़ी घटनाओं का जिक्र किया, ये उनके लिए सौभाग्य की बात है.

'मन की बात' कार्यक्रम से चिंतन शिविर का शुभारंग.

मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर अपने राज्यों और अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायक बातें बताते हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से हर महीने के अंतिम रविवार को 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम को एक पर्व की मनाने का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान जल और जंगल संरक्षण पर भी अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पर्यावरणविद् और सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया और उनके द्वारा जंगल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की.

Ramnagar Latest News
बीजेपी नेताओं ने ग्रामीणों के साथ PM मोदी को सुना.

बता दें कि, नैनीताल जनपद के रामनगर में आज से आयोजन होने जा रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के साथ हो गया. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अजय कुमार, संगठन मंत्री राजू भंडारी, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कुलदीप कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ढिकुली के एक बूथ पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़े.

रामनगर: 2022 के विधानसभा चुनाव के मिशन को फतह करने के लिए बीजेपी का रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो गया है. 29 जून तक होने वाले इस शिविर में विधानसभा चुनाव के रोड मैप पर चर्चा के लिए सिलसिलेवार सात सत्रों में मंथन होगा. पार्टी के दिग्गज राज्य की दो खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की रणनीति भी बनाएंगे. इसके साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच प्रदेश सरकार में दायित्व बांटे जाने पर भी विचार हो सकता है.

पार्टी के चिंतन शिविर में भाग लेने सीएम तीरथ सिंह रावत का भव्य स्वागत हुआ. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शामिल हो रही हैं. अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी चुनाव में जाने से पहले अब तक हुए कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही आगे कार्ययोजना बनाने के लिए तीन दिन तक चर्चा कर रणनीति बनाएगी. बीजेपी का चिंतन शिविर मंगलवार तक चलेगा.

चिंतन बैठक में शामिल होने रामनगर पहुंचे सीएम तीरथ रावत.

पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम : टीका न लेना खतरनाक, भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें

'मन की बात' कार्यक्रम से चिंतन शिविर का शुभारंभ

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चिंतन शिविर में 2022 के रोडमैप पर चर्चा की होगी. इसमें राज्य में संभावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयरियों पर विचार विमर्श होगा और वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा. भाजपा संगठन ने कोरोना के दौरान सेवा ही संगठन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर में जरुरतमंदों तक पहुंचकर उनको हर तरह से लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि ढिकुली के चंद्रमणि सुयाल के बूथ पर जाकर सामूहिक रूप से 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुना. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में राज्यों की लिए दो बड़ी घटनाओं का जिक्र किया, ये उनके लिए सौभाग्य की बात है.

'मन की बात' कार्यक्रम से चिंतन शिविर का शुभारंग.

मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर अपने राज्यों और अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायक बातें बताते हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से हर महीने के अंतिम रविवार को 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम को एक पर्व की मनाने का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान जल और जंगल संरक्षण पर भी अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पर्यावरणविद् और सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया और उनके द्वारा जंगल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की.

Ramnagar Latest News
बीजेपी नेताओं ने ग्रामीणों के साथ PM मोदी को सुना.

बता दें कि, नैनीताल जनपद के रामनगर में आज से आयोजन होने जा रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के साथ हो गया. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अजय कुमार, संगठन मंत्री राजू भंडारी, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कुलदीप कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ढिकुली के एक बूथ पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़े.

Last Updated : Jun 27, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.