हल्द्वानी: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के करीब 15 हजार से अधिक नौनिहालों का बैंकों में खाता नहीं खुला है. जिस कारण उनको सरकार से मिलने वाली एमडीएम, ड्रेस और किताबों सहित अन्य मदों का पैसा नहीं मिल पा रहा है. बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के पास बैंकों में दिए जाने वाले कागजात नहीं उपलब्ध होने या पूर्व में खोले गए खातों को एक्टिवेट नहीं होने के चलते उनको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार सभी बच्चों को शिक्षा विभाग की योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से की जानी है. इसको लेकर जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि हर हालत में बच्चों का खाता खुलवाया जाए. जिससे कि इन बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें.
पढ़ें: लॉकडाउन में युवाओं ने बनाया 'स्मार्ट' स्टीकर, सड़क हादसों में साबित होगा 'जीवनरक्षक'
बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के करीब 60,000 बच्चों को डीबीटी के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाना है. लेकिन 15,000 से अधिक बच्चों को अभी भी खाता नहीं खोलने के चलते लाभ नहीं मिल पा रहा है.