हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली के हल्दुचौड़ दीना गांव की रहने वाली एक नाबालिग ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना देकर अपनी शादी रुकवा दी. परिजनों ने नाबालिग की शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी. जबकि, बारात बुधवार दोपहर को आनी थी, लेकिन उससे पहले पुलिस ने नाबालिग के घर पहुंचकर शादी रुकवा दी.
जानकारी के मुताबिक परिजनों द्वारा नाबालिग की जबरदस्ती शादी कराई जा रही थी. जिसे लेकर नाबालिग ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर कॉल कर मदद की गुहार लगाई थी. जिसमें नाबालिग ने पुलिस को बताया कि परिजन उसकी शादी जबरदस्ती उसकी मर्जी के खिलाफ किसी युवक से करा रहे हैं.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कागजात की छानबीन की तो लड़की नाबालिग पाई गई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शादी को रुकवा दिया. पुलिस ने लड़के के परिवार वालों को भी बारात न लाने की हिदायत देते हुए मामले को खत्म करा दिया.
पढ़ें- जल संरक्षण में मिसाल बना हरियाणा का यह गांव, पीएम मोदी ने भी की तारीफ
वहीं लड़की का परिवार एक किराए के मकान में रहता है. ऐसे में कोरोना के चलते शादी घर में ही कराई जा रही थी, और शादी की तैयारियां पूरी कर ली थी. लड़की के परिजनों ने उधम सिंह नगर दिनेशपुर निवासी युवक से लड़की का विवाह तय किया था. लड़की की हल्दी व मेहंदी की रस्म भी पूरी हो चुकी थी.