नैनीताल: मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू (Chief Secretary Sukhbir Singh Sandhu) रविवार को नैनीताल जिले के दौरे पर रहे. नैनीताल पहुंचने पर मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. नैनीताल के एटीआई पहुंचे मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी पर्यटन क्षेत्रों में स्थानों की कमी के चलते नई पार्किंग बनाना संभव नहीं हो सका है, जिस वजह से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सरकार अब पहाड़ी पर्यटक स्थलों पर टनल पार्किंग का निर्माण करेगी.
मुख्य सचिव ने कहा कि टनल पार्किंग निर्माण को लेकर टीएचडीसी, रेलवे विकास निगम समेत करीब 4 से 5 संस्थाएं काम कर रही है. जल्द टनल पार्किंग निर्माण के लिए डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी. जिसके बाद उत्तराखंड के पहाड़ी पर्यटक स्थलों व विषम स्थानों पर करीब 300 वाहनों के लिए टनल पार्किंग का काम शुरू किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिन पर्यटक स्थलों पर स्थान बेहद कम है क्षेत्रों में मैकेनिकल पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा.
मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि टनल पार्किंग निर्माण में किसी प्रकार से पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा और ना ही पेड़ काटे जाएंगे. लिहाजा टर्मिनल पार्किंग पहाड़ों के लिए बेहद फायदेमंद होगी. आने वाले एक से दो साल के भीतर उत्तराखंड के सभी स्थानों पर टनल पार्किंग समेत मैकेनिकल पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें- आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के लिए एनर्जी सेक्टर बहुत जरूरी: CM धामी
उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी में पत्रकार वार्ता कर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आईटीआई परिसर में नगर विकास कार्यालय खोला जा रहा है. जहां पर स्थानीय लोग अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं, साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए भी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
नैनीताल आने से पहले मुख्य सचिव ने मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि मुक्तेश्वर में पर्यटन की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में पर्यटकों को सुविधा देने के लिए मुक्तेश्वर में सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. साथ ही मुक्तेश्वर को विकसित करने के लिए नया प्लान तैयार किया जाएगा. इसके अलावा मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोगों के लिए पेयजल लाइन की व्यवस्था की जाएगी.