ETV Bharat / state

रामनगरः मुख्य सूचना आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक, RTE के शिकायती पत्रों पर की चर्चा - आरटीई के तहत मांगी गई जानकारी

रामनगर पहुंचे मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंंद्र पुनेठा ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली शिकायतों पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरटीई के तहत मांगी गई जानकारी को समय पर और सही जानकारी शिकायतकर्ता को दें.

Right to Information
सूचना का अधिकार
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:43 PM IST

रामनगरः उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा (Chief Information Commissioner Anil Chandra Punetha) बुधवार को रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) के तहत आई शिकायतों पर विभाग को सही सूचना समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने कहा कि बैठक के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आई शिकायतों को लेकर ब्योरा रखा. उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकांश विभागों में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया तथा कुछ शिकायतों पर कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने ली गुड गवर्नेंस पर अफसरों की बैठक, अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के दिये निर्देश

उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत शिकायती प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता को सही सूचना समय पर उपलब्ध कराएं, जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सके और शिकायतकर्ता भी संतुष्ट हो सके. उन्होंने बताया कि बैठक के माध्यम से कुछ विभागों के अधिकारियों ने इस अधिनियम को लेकर आ रही कुछ परेशानियों को रखा. जिसका उन्होंने मौके पर ही समाधान किया. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी शिकायतों का बारिकी से अवलोकन करें. यदि शिकायतकर्ता की शिकायत समझ में नहीं आती है तो उसे बुलाकर उसकी समस्या को समझते हुए सही सूचना उपलब्ध कराएं.

रामनगरः उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा (Chief Information Commissioner Anil Chandra Punetha) बुधवार को रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) के तहत आई शिकायतों पर विभाग को सही सूचना समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने कहा कि बैठक के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आई शिकायतों को लेकर ब्योरा रखा. उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकांश विभागों में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया तथा कुछ शिकायतों पर कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने ली गुड गवर्नेंस पर अफसरों की बैठक, अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के दिये निर्देश

उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत शिकायती प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता को सही सूचना समय पर उपलब्ध कराएं, जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सके और शिकायतकर्ता भी संतुष्ट हो सके. उन्होंने बताया कि बैठक के माध्यम से कुछ विभागों के अधिकारियों ने इस अधिनियम को लेकर आ रही कुछ परेशानियों को रखा. जिसका उन्होंने मौके पर ही समाधान किया. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी शिकायतों का बारिकी से अवलोकन करें. यदि शिकायतकर्ता की शिकायत समझ में नहीं आती है तो उसे बुलाकर उसकी समस्या को समझते हुए सही सूचना उपलब्ध कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.