ETV Bharat / state

कॉर्बेट में मेरठ से आए पर्यटकों से धोखाधड़ी, ढिकाला की बजाय घूमाया फाटो जोन - Meerut tourists cheated in Corbett

कॉर्बेट पार्क में मेरठ के पर्यटकों से धोखाधड़ी (Tourists cheated in Corbett Park) का मामला सामने आया है. यहां पर्यटकों को ढिकाला जोन घुमाने की बजाय फाटो जोन घुमाया गया. मामले में अब पर्यटकों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

Cheating from tourists from Meerut in Corbett
कॉर्बेट में मेरठ से आये पर्यटकों से धोखाधड़ी
author img

By

Published : May 26, 2022, 4:16 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट के मेरठ से ढिकाला घुमाने के नाम पर पर्यटकों को फाटो जोन घुमाया गया. जैसे ही पर्यटकों को इस बात का पता लगा वे आग बबूला हो गये. बीच रास्ते में ही पर्यटकों ने जिप्सी रुकवाई. जिसके बाद वे जिप्सी से उतकर मामले में तहरीर देने की बात कर रहे हैं. बता दें मेरठ से पांच दोस्त कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए आए थे. जहां उनके साथ ठगी का मामला सामने आया है.

मेरठ से घूमने आए पर्यटक ईशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ रामनगर के एक फरहान नाम के एजेंट ने फ्रॉड किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हम पांच दोस्तों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में डे सफारी और रुकने के लिए उससे ₹25500 में पैकेज लिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आज सुबह हम ढिकाला डे सफारी के लिए निकले तो रामनगर के कोसी बैराज पर पहुंचने पर हमें शंका हुई. जिस पर हमने जिप्सी चालक से पूछा कि वह हमें कहां लेकर जा रहा है, तो जिप्सी चालक ने बताया गया कि उन्हे फाटो में डे सफारी के लिए ले जा रहा है.

पढे़ं- ऋषिकेश में लक्ष्य तक पुलिस से पहले पहुंचा ड्रोन, अब चुटकी में पता चलेगी हर घटना

उनका परमिट वहां का काटा गया है. जिस पर हमने बैराज पर ही जिप्सी रुकवा दी. हमें पता चला कि हमारे साथ फ्रॉड हो गया है. जिस पर हमारे हमने फरहान नाम के एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की. मगर उसने हमारे सभी नंबर ब्लॉक कर दिए हैं.

पर्यटक पवन, नकुल और मनोज ने कहा ऐसा फ्रॉड और किसी के साथ ना हो, इसलिए अब वह कोतवाली में इसकी तहरीर देने जा रहे हैं. बता दें जब पर्यटक रामनगर कोसी बैराज पर रुके और लोगों को आपबीती सुनाई तो वहां पर लोग इकट्ठा होकर ऐसे एजेंटों के खिलाफ उनका आक्रोश दिखाई दिया. अब देखने वाली बात यह होगी कि पर्यटक अब इनकी तहरीर देते हैं और आगे क्या कार्रवाई की जाती है.

रामनगर: कॉर्बेट के मेरठ से ढिकाला घुमाने के नाम पर पर्यटकों को फाटो जोन घुमाया गया. जैसे ही पर्यटकों को इस बात का पता लगा वे आग बबूला हो गये. बीच रास्ते में ही पर्यटकों ने जिप्सी रुकवाई. जिसके बाद वे जिप्सी से उतकर मामले में तहरीर देने की बात कर रहे हैं. बता दें मेरठ से पांच दोस्त कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए आए थे. जहां उनके साथ ठगी का मामला सामने आया है.

मेरठ से घूमने आए पर्यटक ईशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ रामनगर के एक फरहान नाम के एजेंट ने फ्रॉड किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हम पांच दोस्तों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में डे सफारी और रुकने के लिए उससे ₹25500 में पैकेज लिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आज सुबह हम ढिकाला डे सफारी के लिए निकले तो रामनगर के कोसी बैराज पर पहुंचने पर हमें शंका हुई. जिस पर हमने जिप्सी चालक से पूछा कि वह हमें कहां लेकर जा रहा है, तो जिप्सी चालक ने बताया गया कि उन्हे फाटो में डे सफारी के लिए ले जा रहा है.

पढे़ं- ऋषिकेश में लक्ष्य तक पुलिस से पहले पहुंचा ड्रोन, अब चुटकी में पता चलेगी हर घटना

उनका परमिट वहां का काटा गया है. जिस पर हमने बैराज पर ही जिप्सी रुकवा दी. हमें पता चला कि हमारे साथ फ्रॉड हो गया है. जिस पर हमारे हमने फरहान नाम के एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की. मगर उसने हमारे सभी नंबर ब्लॉक कर दिए हैं.

पर्यटक पवन, नकुल और मनोज ने कहा ऐसा फ्रॉड और किसी के साथ ना हो, इसलिए अब वह कोतवाली में इसकी तहरीर देने जा रहे हैं. बता दें जब पर्यटक रामनगर कोसी बैराज पर रुके और लोगों को आपबीती सुनाई तो वहां पर लोग इकट्ठा होकर ऐसे एजेंटों के खिलाफ उनका आक्रोश दिखाई दिया. अब देखने वाली बात यह होगी कि पर्यटक अब इनकी तहरीर देते हैं और आगे क्या कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.