देहरादून: जोशीमठ आपदा के लिए मदद के हाथ भी आगे आने लगे हैं. लोग जोशीमठ में लोगों की आर्थिक रूप से भी सहायता कर रहे हैं. इसी क्रम में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भी जोशीमठ के दर्द को देखते हुए हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का चेक सौंपा है.
मदद के लिए आगे आए लोग: गौर हो कि श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम कैंप कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं जोशीमठ आपदा से उभारने के लिए शासन- प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं कुछ निजी संस्थानों ने भी सरकार और जोशीमठ के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. वहीं जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए लायंस इंटरनेशनल मंडल ने हाथ बढ़ाया है.
पढ़ें-Joshimath Sinking: पुनर्वास को लेकर स्थानीय लोगों की राय लेगी जिला प्रशासन, इस संस्था ने 20 घर बनाने का दिया ऑफर
जोशीमठ आपदा चिंता का विषय: लायंस इंटरनेशनल के मंडल अध्यक्ष रजनीश गोयल ने कहा कि यदि सरकार आपदा प्रभावितों के लिए भूमि उपलब्ध कराती है तो लायंस इंटरनेशनल मंडल प्रभावितों को 20 फैब्रिकेटेड मकान उपलब्ध कराने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि सभी भवन भूकंप के लिहाज से भी सुरक्षित होंगे. साथ ही उन्होंने जोशीमठ आपदा पर चिंता जाहिर की और प्रभावितों की मदद का भरोसा दिया. बताते चलें कि जोशीमठ को अब भू धसांव क्षेत्र घोषित किया जा चुका है. वैज्ञानिकों अध्ययन में पता चला है कि जोशीमठ के साथ ही उत्तराखंड के 50% हिस्से में भूस्खलन के ऐसे कई क्षेत्र हैं जो काफी संवेदनशील हैं. जहां हर साल मानवीय हस्तक्षेप से मामला गंभीर बनता जा रहा है. वहीं उत्तराखंड में अबतक 6536 लैंडस्लाइड जोन चिन्हित किये जा चुके हैं. जो किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं.
ऋषिकेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 29 व 30 जनवरी को ऋषिकेश के मुनि की रेती में होगी. इस बैठक का पार्टी कार्यकर्ताओं को लंबे समय से इंतजार था. बैठक की तिथि घोषित होने से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के अपने सांगठनिक जिलों और मंडलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे. अब इस कार्यसमिति की बैठक से पार्टी अपने एजेंडे को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी.