हल्द्वानी: उत्तराखंड के आंचल ब्रांड के पशु आहार के बोरियों में घटतौली का बड़ा नाम मामला सामने आया है. घटतौली की शिकायत के बाद नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन ने डेयरी सचिव, दुग्ध विकास मंत्री, कुमाऊं कमिश्नर और निदेशक को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि दूध उत्पादकों को डेयरी विभाग द्वारा सब्सिडी के माध्यम से आंचल दूध संघ से जुड़े पशुपालकों के पशुओं के लिए पशु आहार उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन आंचल पशु आहार फैक्ट्री द्वारा पशु आहार के कट्टों में घटतौली की जा रही है. चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि 50 किलो के पशु आहार के कट्टों में एक किलो से लेकर दो किलो तक घटतौली की जा रही है. इसको चलते दूध उत्पादकों में रोष व्याप्त है.
चेयरमैन मुकेश बोरा ने कहा कि घटतौली कर पशुपालकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. आंचल पशु आहार निर्माण शाला उधम सिंह नगर द्वारा पशु आहार के घटतौली से नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की छवि भी खराब हो रही है.
ये भी पढ़ें : कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में 18 घंटे में 12 संक्रमितों की मौत
वहीं इस पूरे मामले में सामान्य प्रबंधक जनरल मैनेजर पशु आहार निर्माण शाला उधम सिंह नगर अजय क्यूरा का कहना है कि विभाग के ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. इसको लेकर तीन सदस्य कमेटी जांच कर रही है. जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है.
गौरतलब है कि आंचल पशु आहार निर्माण शाला द्वारा हर महीने 11 हजार कुंटल पशु आहार का निर्माण किया जाता है. ऐसे में अगर घटतौली सामने आती है तो बड़ा भ्रष्टाचार का मामला उजागर हो सकता है.