रामनगर: लॉकडाउन कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. वहीं, आज 12 बजे बाद कर्फ्यू का समय शुरू होने के बाद भी रामनगर के एक व्यापारी की दुकान खुली थी. जिसके अंदर ग्राहकों की भीड़ लगी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाई की है.
पढ़ें- गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग
कोतवाल ने बताया कि कर्फ्यू अवधि में देखा जा रहा है कि कई लोग पैदल व वाहनों में अनावश्यक घूमकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके लिए अब पुलिस ने कमर कसनी शुरू कर दी है उन्होंने बताया कि रामनगर में मुख्य चौराहों के अलावा कई स्थानों पर पुलिस द्वारा 50 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इन सभी कैमरों की मॉनिटरिंग कोतवाली से की जाती है. उन्होंने बताया कि अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की शिनाख्त व वाहनों की पहचान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी.