हल्द्वानी: जेल में बीते 6 मार्च को कैदी की मौत मामले में सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है. कल देर शाम सीबीआई की टीम हल्द्वानी जेल पहुंची. यहां करीब 4 घंटे तक उन्होंने जेल कर्मचारियों और कैदियों से पूछताछ की. सीबीआई की टीम आज दिन से ही जेल के अंदर मौजूद है.
मामले के मुताबिक काशीपुर का रहने वाला कैदी हल्द्वानी जेल में बंद था. जिसकी 6 मार्च 2021 को मौत हो गई थी. कैदी की पत्नी के आरोपों पर कोर्ट ने जेल के बंदी रक्षकों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिये थे. जिसके बाद मामले की सुनवाई नैनीताल हाईकोर्ट में हुई.
पढ़ें- महिला हॉकी टीम की हार पर वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने वाले 3 युवक गिरफ्तार, केस दर्ज
हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया. हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच तेजी से चल रही है. जिसके चलते सीबीआई की टीम कल देर शाम हल्द्वानी जेल पहुंची और लगातार जेल में पूछताछ कर रही है. जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने कहा सीबीआई की टीम जेल में पहुंची है. उनका पूरा सहयोग किया जा रहा है. टीम अपने स्तर से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सबूतों के आधार पर सीबीआई इस मामले में आरोपित बंदी रक्षकों (देवेंद्र रावत, हरीश रावत, कीर्ति नैनवाल, देवेंद्र यादव) को गिरफ्तार भी कर सकती है.
पढ़ें-Forest fire: HC ने वन विभाग के खाली 65% पद भरने के दिए आदेश, 6 माह की डेडलाइन
क्या था मामला: 5 मार्च को हल्द्वानी जेल में काशीपुर के कैदी प्रवेश कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रवेश कुमार की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई. ऐसे में अब इस मामले में हाईकोर्ट से न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने फैसला सुनाते हुए केस सीबीआई को सौंपने के आदेश दिये थे.