ETV Bharat / state

Kaali Film Poster को लेकर बढ़ा विवाद, हल्द्वानी में फिल्ममेकर के खिलाफ केस दर्ज - Case filed against filmmaker Leena Manimekalai in Haldwani

Kaali Film Poster को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब हल्द्वानी में फिल्ममेकर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इससे पहले फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ यूपी और दिल्ली के थानों में भी केस दर्ज हो चुका है.

Case registered against Leena Manimekalai, maker of Kali film in Haldwani
हल्द्वानी में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 1:54 PM IST

हल्द्वानी: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस फिल्म के मेकर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और जाति के नाम पर भड़काने का आरोप लगा है. हल्द्वानी में भी हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध करते इस फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी कोतवाली में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फिल्म के निर्देशक लीना मणिमेकलाई पर हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज करवाया है.

हल्द्वानी बसंत विहार हीरानगर निवासी शुभम अग्रवाल ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि फिल्म ने मां काली का स्वरूप अभद्र और धर्म विरुद्ध दर्शाया गया है. यहां तक इस डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर फेसबुक पर 2 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है. तहरीर में कहा गया है कि पोस्टर में हिंदू समाज के उच्च स्थान तथा पूजनीय स्थान रखने वाली मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, जो पूरी तरह से आपत्तिजनक है. तहरीर देते हुए कहा कि निर्देशक द्वारा फिल्म के माध्यम से जो कृत किया गया है वह हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.

पढ़ें- Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

पूरे मामले में हिंदूवादी संगठनों ने हल्द्वानी कोतवाली में प्रदर्शन के साथ-साथ हल्द्वानी तहसील में भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही फिल्म निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने धारा 153, 295, के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लोगों ने इस पोस्टर को फेसबुक में अपलोड किया है, उसकी जांच की जा रही है.

हल्द्वानी: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस फिल्म के मेकर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और जाति के नाम पर भड़काने का आरोप लगा है. हल्द्वानी में भी हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध करते इस फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी कोतवाली में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फिल्म के निर्देशक लीना मणिमेकलाई पर हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज करवाया है.

हल्द्वानी बसंत विहार हीरानगर निवासी शुभम अग्रवाल ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि फिल्म ने मां काली का स्वरूप अभद्र और धर्म विरुद्ध दर्शाया गया है. यहां तक इस डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर फेसबुक पर 2 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है. तहरीर में कहा गया है कि पोस्टर में हिंदू समाज के उच्च स्थान तथा पूजनीय स्थान रखने वाली मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, जो पूरी तरह से आपत्तिजनक है. तहरीर देते हुए कहा कि निर्देशक द्वारा फिल्म के माध्यम से जो कृत किया गया है वह हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.

पढ़ें- Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

पूरे मामले में हिंदूवादी संगठनों ने हल्द्वानी कोतवाली में प्रदर्शन के साथ-साथ हल्द्वानी तहसील में भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही फिल्म निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने धारा 153, 295, के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लोगों ने इस पोस्टर को फेसबुक में अपलोड किया है, उसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.