ETV Bharat / state

हल्द्वानी अवैध मस्जिद विवाद: कोतवाली घेरने और हाईवे जाम करने वाले 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सरगर्मी से तलाश - हाईवे जाम करने वाले लोगों पर मुकदमा

हल्द्वानी में सोमवार रात नजूल की जमीन पर अवैध रूप से बन रही मस्जिद में नमाज अदा करने और कुछ लड़कों द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोपों को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध किया था. हिंदू संगठनों के लोग मकान के पुनर्निर्माण की आड़ में बन रही कथित मस्जिद पहुंच गए थे. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली को घेर लिया था. पुलिस ने इस मामले में 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Case filed against the people
हल्द्वानी मस्जिद विवाद
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 4:29 PM IST

कोतवाली घेरने वाले 800 लोगों पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: सोमवार देर शाम अवैध रूप से बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले में दो समुदायों के बीच हुए विवाद और बाद में मुस्लिम समुदाय द्वारा कोतवाली और हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने करीब 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों पर हाईवे जाम करने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला: हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है. तहरीर के अनुसार सोमवार देर शाम को सरनाकोठी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में आवासीय भवन में नमाज पढ़े जाने को लेकर हुए विवाद के सम्बन्ध में जफर उल्ला सिद्धिकी और इमाम मौलाना शाहिद हुसैन निवासी सरनाकोठी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी कुछ लोगों के साथ थाने पर आये. उनको घटना के सम्बन्ध में एफआईआर लिखने के लिए प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में बैठाया गया. शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यालय में वार्ता की जा रही थी.

भीड़ ने की अराजकता: इसी दौरान कोतवाली परिसर और राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल रोड में लगभग 700-800 लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिनके द्वारा अचानक से उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी गई. सोमवार रात करीब 12:00 बजे अज्ञात भीड़ द्वारा राष्टीय़ राजमार्ग पर जाम लगा कर आम जनता और वाहनों के आवागमन को बन्द कर दिया गया.

आम लोगों के साथ मारपीट का आरोप: यही नहीं घटना के समय पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त घटना की वीडियोग्राफी का प्रयास किया गया तो उनके ऊपर हमला कर सरकारी कार्य बाधित किया गया. थाने के सामने नैनीताल मुख्य राजमार्ग पर आवाजाही को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया. मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. पीड़ित लोगों को बमुश्किल पुलिस फोर्स के लोगों को बचाया.

नेशनल हाईवे बाधित करने का आरोप: भीड़ द्वारा एक राय होकर लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग व थाना परिसर में अराजकता की गयी. राजमार्ग में सुचारू आवागमन को बाधित किया गया. इस दौरान भीड़ द्वारा थाना परिसर में रखे गमलों को भी क्षतिग्रस्त कर तोड़ा गया. पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ 147/332/353/341/427 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में नजूल की भूमि पर मकान की आड़ में मस्जिद बनने पर हंगामा, प्रशासन ने रुकवाया निर्माण

सीसीटीवी फुटेज से होगी आरोपियों की पहचान: इस पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के माध्यम से अराजकता फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोतवाली घेरने वाले 800 लोगों पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: सोमवार देर शाम अवैध रूप से बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले में दो समुदायों के बीच हुए विवाद और बाद में मुस्लिम समुदाय द्वारा कोतवाली और हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने करीब 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों पर हाईवे जाम करने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला: हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है. तहरीर के अनुसार सोमवार देर शाम को सरनाकोठी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में आवासीय भवन में नमाज पढ़े जाने को लेकर हुए विवाद के सम्बन्ध में जफर उल्ला सिद्धिकी और इमाम मौलाना शाहिद हुसैन निवासी सरनाकोठी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी कुछ लोगों के साथ थाने पर आये. उनको घटना के सम्बन्ध में एफआईआर लिखने के लिए प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में बैठाया गया. शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यालय में वार्ता की जा रही थी.

भीड़ ने की अराजकता: इसी दौरान कोतवाली परिसर और राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल रोड में लगभग 700-800 लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिनके द्वारा अचानक से उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी गई. सोमवार रात करीब 12:00 बजे अज्ञात भीड़ द्वारा राष्टीय़ राजमार्ग पर जाम लगा कर आम जनता और वाहनों के आवागमन को बन्द कर दिया गया.

आम लोगों के साथ मारपीट का आरोप: यही नहीं घटना के समय पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त घटना की वीडियोग्राफी का प्रयास किया गया तो उनके ऊपर हमला कर सरकारी कार्य बाधित किया गया. थाने के सामने नैनीताल मुख्य राजमार्ग पर आवाजाही को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया. मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. पीड़ित लोगों को बमुश्किल पुलिस फोर्स के लोगों को बचाया.

नेशनल हाईवे बाधित करने का आरोप: भीड़ द्वारा एक राय होकर लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग व थाना परिसर में अराजकता की गयी. राजमार्ग में सुचारू आवागमन को बाधित किया गया. इस दौरान भीड़ द्वारा थाना परिसर में रखे गमलों को भी क्षतिग्रस्त कर तोड़ा गया. पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ 147/332/353/341/427 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में नजूल की भूमि पर मकान की आड़ में मस्जिद बनने पर हंगामा, प्रशासन ने रुकवाया निर्माण

सीसीटीवी फुटेज से होगी आरोपियों की पहचान: इस पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के माध्यम से अराजकता फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 5, 2023, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.