ETV Bharat / state

रामनगर: नाबालिग युवती से छेड़खानी, बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रामनगर मालधन क्षेत्र में एक पिता-पुत्र पर नाबालिग युवती से छेड़खानी, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर रामनगर में परिवहन विभाग ने स्कूली बसों के खिलाफ अभियान चलाया.

case filed against father and son
नाबालिग युवती से छेड़खानी
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:46 PM IST

रामनगर: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती ने जब आरोपी युवक की शिकायत उसके पिता से की, तो आरोपी का पिता भी उसके साथ गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग युवती के साथ मालधन निवासी प्रियांशु द्वारा छेड़खानी करने, गाली गलौज और मारपीट की गयी है. पूछताछ में युवती ने बताया कि आरोपी युवक को कई बार ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई, लेकिन वह नहीं माना. वहीं, जब युवती ने आरोपी युवक की शिकायत उसके पिता से की तो वह भी गाली गलौज और बदतमीजी करने लगा. कोतवाल ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 354/504/506 व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- Agnipath Scheme: उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, पौड़ी में तैयारियां पूरी

वहीं, दूसरी ओर रामनगर में परिवहन विभाग ने स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 बसों का चालान किया है. साथ ही 10 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व स्कूल बस के ब्रेक फेल होने की घटना के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया है. जिसके बाद परिवहन विभाग ने स्कूली बसों के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि जुलाई से स्कूलों का संचालन शुरू हो गया है. ऐसे में स्कूल के बस संचालक किसी तरह की अनिमितताएं न करें, इसे देखते हुए तीन दिन का अभियान चलाया गया था.

रामनगर: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती ने जब आरोपी युवक की शिकायत उसके पिता से की, तो आरोपी का पिता भी उसके साथ गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग युवती के साथ मालधन निवासी प्रियांशु द्वारा छेड़खानी करने, गाली गलौज और मारपीट की गयी है. पूछताछ में युवती ने बताया कि आरोपी युवक को कई बार ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई, लेकिन वह नहीं माना. वहीं, जब युवती ने आरोपी युवक की शिकायत उसके पिता से की तो वह भी गाली गलौज और बदतमीजी करने लगा. कोतवाल ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 354/504/506 व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- Agnipath Scheme: उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, पौड़ी में तैयारियां पूरी

वहीं, दूसरी ओर रामनगर में परिवहन विभाग ने स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 बसों का चालान किया है. साथ ही 10 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व स्कूल बस के ब्रेक फेल होने की घटना के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया है. जिसके बाद परिवहन विभाग ने स्कूली बसों के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि जुलाई से स्कूलों का संचालन शुरू हो गया है. ऐसे में स्कूल के बस संचालक किसी तरह की अनिमितताएं न करें, इसे देखते हुए तीन दिन का अभियान चलाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.