रामनगरः 4 दिन पहले रामनगर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में पुलिस ने अब युवक के परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आगे की तफ्तीश में जुट गई है.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीती 13 जून को कहासुनी के बाद भूपाल सिंह के बड़े भाई दीपू, बहन किरण, पिता मोहन सिंह और मां चारों लोगों ने एक राय होकर ग्राम सांवल्दे पश्चिम में भूपाल सिंह उर्फ रोहित ठाकुर की धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. साथ रोहित की मौत के साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई. कोतवाल ने बताया कि चारों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में डांस करते समय फट गई युवक की पेंट, मजाक उड़ाने पर जमकर धुना
बताया जा रहा है कि रोहित नशे का आदी था. कुछ दिन पूर्व ही उसके चाचा ने भी अपने साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों ने भूपाल सिंह की हत्या क्यों की? इसकी जांच की जा रही है. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.