हल्द्वानी: रामलीला मोहल्ला वार्ड नंबर-16 के निवासी पार्षद तन्मय रावत के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में एक कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. तन्मय रावत पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित पक्ष की दुकान में घुसकर उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के साथ जातिसूचक शब्द प्रयोग भी किया.
जानकारी के मुताबिक, रामलीला मोहल्ले में जगदीश पांडे की फर्नीचर की दुकान है. पांडे का आरोप है कि पार्षद तन्मय रावत गुरुवार देर रात को उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई है. जगदीश पांडे और उनके कर्मचारी दिनेश कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली में पार्षद तन्मय रावत के खिलाफ मामला कराया है. जगदीश पांडे के मुताबिक तन्मय रावत अपनी दबंगई दिखाकर लोगों को धमकाता रहता है, जिससे लोग दहशत में रहते हैं.
पढ़ें- वाहन चालक की बेटी ने मेहनत से हासिल किया मुकाम, DRDO के लिए हुआ चयन
वरिष्ठ उप निरीक्षक कश्मीर सिंह ने इस मामले में कहा कि कारोबारी की तहरीर पर पार्षद के खिलाफ मारपी, धमकी देना और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पार्षद को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.