हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा क्षेत्र में 14 जून को मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा गाय के साथ अनैतिक कार्य करने के मामले के बाद हुए बवाल और आरोपी युवक की पिटाई करने पर पुलिस एक्शन हुआ है. दूसरे समुदाय के लोगों की दुकानें बंद करा बाद संप्रदायिक माहौल खराब करने के मामले में मुखानी पुलिस ने 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पशु के साथ मुस्लिम युवक ने किया था अनैतिक कार्य: मुखानी पुलिस पूरे मामले में वीडियो फुटेज और सीसीटीवी के आधार पर संप्रदायिक माहौल खराब करने वालों के खिलाफ चिन्हित करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. 14 जनवरी को लोगों ने मुस्लिम समुदाय के एक 25 वर्षीय युवक को गाय के साथ अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ लिया था. आरोपी युवक की पिटाई की गई थी और उसके बाल काट कर घुमाया गया था. वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे थे. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों द्वारा दूसरे समुदाय के लोगों को दुकानें नहीं खोलने और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई आरटीओ रोड चौकी प्रभारी प्रीति की तहरीर पर की है.
आरोपी हफीज से मारपीट करने वाले 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा: घटनाक्रम के वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो किसी ने चौकी प्रभारी प्रीति को भेजा था. वीडियो में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने घेरा हुआ था. पशु क्रूरता के आरोपी हफीज (25) निवासी स्वार रामपुर, यूपी की पिटाई की गई थी. यहां तक कि क्षेत्र में कई दिनों तक सांप्रदायिक तनाव भी बना रहा. फिलहाल मामला शांत है, लेकिन पुलिस अभी भी पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में बवाल, विशेष समुदाय के युवक को लोगों ने पशु के साथ अनैतिक काम करते पकड़ा
एसपी सिटी का क्या कहना है: एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह ने बताया कि पशु क्रूरता की घटना के बाद सोशल मीडिया की गतिविधियों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. पूर्व की घटना में 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ शांति भंग और तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है. वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शांति भंग करने वालों की तलाश की जा रही है.