नैनीताल: पुलिस और प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद लोगों लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. इन हालात में पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. नैनीताल पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 200 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को घर में नहीं निकलने की सलाद दी थी. लेकिन कुछ लोगों लॉकडाउन के नियमों को पालन नहीं कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ नैनीताल पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- जमातियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की घोषणा
नैनीताल पुलिस ने अभीतक 200 लोगों के खिलाफ संबंधित एक्ट में कार्रवाई कर चुकी है. इसके अलावा नैनीताल, मुक्तेश्वर, ज्योलीकोट व आस-पास के छह होटल कारोबारियों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके साथ ही बाजार में सब्जी व जरुरी वस्तुओं पर ओवर रेटिंग करने पर भी चार दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जबकि, 500 से अधिक गाड़ियों का पुलिस ने केवल नैनीताल शहर में चालान किया हैं. वहीं, सैकड़ों वाहनों को सीज भी किया है. कुछ जगहों पर पुलिस को लाठियां भी भाजनी पड़ रही है.
नैनीताल कोतवाली के कोतवाल अशोक कुमार ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हिंत भी किया जा रहा है, जो नियमों की धज्जियां उठा रहे है. उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे.