नैनीताल: शहर में गाड़ियों की चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. आज पुलिस को कार चोरी मामले में एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रामपुर के दो कार चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि पार्किंग में 2 गाड़ियां खड़ी हैं, जिनका इंजन चोरी की गाड़ी का है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों गाड़ियों की चेकिंग की. जिसमें खुलासा हुआ कि इन दिनों गाड़ियों में चोरी कि गाड़ी का इंजन लगा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों कार ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी दडियाल रामपुर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने वाहनों के कागजों की जांच में पाया कि दोनों वाहनों के चेसिस नम्बर और इंजन नम्बर अलग अलग है. वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रामपुर के ठाकुरद्वारा में एक कबाड़ी की मदद से इंजन और चेसिस नम्बर में हेरफेर की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.