ETV Bharat / state

नैनीताल में सगाई समारोह से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, पांच घायल - नैनीताल दुर्घटना

नैनीताल में एक कार 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई जबकि परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए. ये लोग सगाई समारोह से वापस आ रहे थे.

ditch in Nainital
नैनीताल हादसा
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:22 PM IST

नैनीताल: सगाई समारोह से घर वापस लौट रहे लोगों का वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 5 लोग घायल हुए हैं. ये सड़क दुर्घटना नैनीताल के पहाड़ पानी क्षेत्र में हुई है.

500 फीट गहरी खाई में गिरी कार: नैनीताल के पहाड़ पानी क्षेत्र में एक अल्टो कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला. आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने पांच घायलों का उपचार कर हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है. युवक के शव को पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया गया है.

सगाई समारोह से लौट रहे थे कार सवार: मुक्तेश्वर एसओ महेश जोशी ने बताया कि अघरिया ग्वालाकोट निवासी नवीन चंद्र परिवार के लोगों के साथ लोहाघाट से सगाई समारोह में शामिल होकर धारी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर चोरलेख के पास खाई में जा गिरी. हादसे के कारण कार सवार नवीन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार सवार विमला देवी, ईश्वरी राम, दीपचंद, बुधिराम और गीता गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने से बची, VIDEO देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

घायल हल्द्वानी रेफर: स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू किया. घायलों को पद्मपुरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया. ज्यादा चोट लगी होने के कारण इसके बाद उन्हें हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मुक्तेश्वर चौकी प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि दुर्घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

नैनीताल: सगाई समारोह से घर वापस लौट रहे लोगों का वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 5 लोग घायल हुए हैं. ये सड़क दुर्घटना नैनीताल के पहाड़ पानी क्षेत्र में हुई है.

500 फीट गहरी खाई में गिरी कार: नैनीताल के पहाड़ पानी क्षेत्र में एक अल्टो कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला. आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने पांच घायलों का उपचार कर हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है. युवक के शव को पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया गया है.

सगाई समारोह से लौट रहे थे कार सवार: मुक्तेश्वर एसओ महेश जोशी ने बताया कि अघरिया ग्वालाकोट निवासी नवीन चंद्र परिवार के लोगों के साथ लोहाघाट से सगाई समारोह में शामिल होकर धारी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर चोरलेख के पास खाई में जा गिरी. हादसे के कारण कार सवार नवीन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार सवार विमला देवी, ईश्वरी राम, दीपचंद, बुधिराम और गीता गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने से बची, VIDEO देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

घायल हल्द्वानी रेफर: स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू किया. घायलों को पद्मपुरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया. ज्यादा चोट लगी होने के कारण इसके बाद उन्हें हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मुक्तेश्वर चौकी प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि दुर्घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.