नैनीताल: पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी देश के 72 वें गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली. नैनीताल में भी आज का दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली. साथ ही विधायक संजीव आर्य, कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह, आईजी अजय रौतेला, एसएसपी नैनीताल प्रिया प्रियदर्शिनी, डीएम नैनीताल सविन बंसल मौजूद रहे.
पढ़ें-गणतंत्र दिवस: राजपथ पर इन्फेंट्री कॉम्बेट व्हीकल 'सारथ' के सारथी बनेंगे उत्तराखंड के अक्षय
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने देश के वीर जवानों और उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. आर्य ने कहा कि राज्य सरकार की परिकल्पना है कि उत्तराखंड देश का सबसे बेहतर राज्य बने. यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा सेवा और रोजगार की व्यवस्था हो. साथ ही उत्तराखंड का बुनियादी ढांचा मजबूत बने इस को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है.
वहीं, दूसरी ओर नैनीताल हाईकोर्ट में भी देश का गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया. साथ ही हाईकोर्ट के न्यायाधीश लोकपाल सिंह, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी समेत हाईकोर्ट के तमाम प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे.