हल्द्वानीः प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी में सत्ता पाने के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है. उत्तराखंड कांग्रेस में संगठन परिवर्तन के बाद कांग्रेस पहले से ज्यादा एक्टिव हो गई है. दूसरी तरफ बीजेपी फिर से सत्ता में आने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसी के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री और नैनीताल जिला प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि 2022 चुनाव अब जनता के हाथों में है. जनता जिसको आशीर्वाद देगी, वह सत्ता में रहेगा.
नैनीताल जिला प्रभारी यशपाल आर्य ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार फिर से उत्तराखंड में बनने जा रही है. संगठन स्तर से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में 5 अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के सवाल पर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अपना आंतरिक मामला है.
ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र बोले शुरू होनी चाहिए चारधाम यात्रा, फ्री बिजली को बताया केजरीवाल का 'पासा'
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है. पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी. बीजेपी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं, जिससे बीजेपी को और मजबूती मिल रही है.