हल्द्वानी: जिला नैनीताल के भाजपा की जिला कार्यकारिणी के अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री और नैनीताल प्रभारी रेखा आर्य पहुंची. जहां उन्होंने आगामी चुनाव को सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लोकसभा और निकाय चुनाव को भाजपा के पक्ष में जिताने के लिए अपील की. इस कार्यकारिणी की बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने कहा भाजपा के जो भी राष्ट्रीय स्तर के सदस्य जिला स्तर के सदस्य मंडल अध्यक्ष बने हैं, उनकी अहम भूमिका आने वाले चुनाव में रहेगी. इसी को लेकर सभी जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक की जा रही है.
इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा न सिर्फ रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक बजट बढ़ाया गया है, बल्कि किसानों के लिए ऐतिहासिक प्रावधान इस बजट में किए गए हैं. उत्तराखंड में जहां रेलवे के विस्तार के लिए बजट दिया गया है तो वहीं अंत्योदय से जुड़े आम गरीब लोगों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार का यह बजट मोदी सरकार के विजन 2050 को दर्शाता है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उनको नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करें. जिससे आगामी चुनाव में भाजपा और मजबूती से सरकार बना सके.
रेखा आर्य ने कहा 2024 में जनता फिर से भाजपा सरकार का ही साथ देगी. केंद्र सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ आबादी को अनाज दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ किसान, गरीब आम व्यक्ति और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए इस बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. इनकम टैक्स के स्लैब में भी छूट दी गई है. जिससे व्यापार भी आगे बढ़ेगा. देश नई आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ेगा. इस दौरान आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई. जहां पदाधिकारियों को अभी से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया गया.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा जल्द ही प्रदेश के हर राशन कार्ड धारक को 2 किलो मंडुवा दिया जाएगा. ये मंडुआ सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से बांटा जाएगा. उन्होंने कहा उत्तराखंड में मोटे अनाज को लेकर काफी डिमांड है. इसको देखते हुए किसानों को मोटा अनाज उत्पादन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.
पढ़ें- Joshimath Crisis: आफत में जान! लकड़ी के सहारे रुकेगी भारी-भरकम चट्टान? टेंपरेरी अरेंजमेंट पर आई सफाई
वहीं देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा प्रदेश की धामी सरकार नकल कराने वालों के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रही है. सरकार नहीं चाहती प्रदेश में कोई भी आंदोलन हो. इस तरह की घटना होना हम सबको दुख पहुंचाता है. किन परिस्थितियों में वहां पर कानून व्यवस्था खराब हुई है, इसकी उनको जानकारी नहीं है, लेकिन इस तरह की घटना दुख पहुंचाती है.उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नहीं चाहते हैं कि इस तरह की घटनाएं हों. वह युवाओं के लिए काम कर रहे हैं, जो भी भर्तियां सरकार द्वारा निकाली जा रही हैं उसमें निष्पक्षता से सरकार काम कर रही है.